Home मध्यप्रदेश Four minor girls who ran away from Bhopal reached Itarsi | घूमने...

Four minor girls who ran away from Bhopal reached Itarsi | घूमने के लिए बिना बोले घर से भागी, रेलवे-स्टेशन पर गुजारी रात

13
0

[ad_1]

नर्मदापुरम36 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

राजधानी भोपाल के बागसेवनिया क्षेत्र से घर से भागी चार नाबालिग बच्चियां इटारसी में मिली। इटारसी रेलवे जंक्शन पर चारों बच्चियों ने मुसाफिर खाने में रात गुजारी। चार बच्चियों में दो सगी बहने व दो उनकी सहेलियां है। जाे घूमने के लिए घर से बिना बताएं चुपचाप भाग निकली। जो रात में रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से ट्रेन में बैठकर इटारसी पहुंच गई। प्लेटफार्म पर अलाउंसमेंट में इटारसी का नाम सुनाई देने पर चारों ट्रेन से उतर गई। रात चारों ने रेलवे स्टेशन व मुसाफिर खाने में गुजारी। इधर चारों बच्चियों के घर नहीं पहुंचने पर परिजन भोपाल के बागसेवनिया पहुंचे। एक साथ चार नाबालिग बच्ची की लापता होने की खबर से हड़कंप मच गया। पुलिस ने तत्काल गुमशुदगी व धारा 363 का अपराध दर्ज किया। उनकी तलाश शुरू की। लापता बच्चों की सूचना देने वाले नेशनल पोर्टल व व्हाट्सएप ग्रुपों पर तस्वीरें भेजी। बच्चियों को खोजने के लिए सीसीटीवी भी खंगाले गए। रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज में बच्चियां नजर आई। जीआरपी कंट्रोल रूम भोपाल से बागसेवनिया भोपाल से लापता चारों बालिकाएं की सूचना भोपाल, इटारसी, बीना, नर्मदापुरम समेत आसपास के रेलवे स्टेशनों को भेजी गई। पीएफ़ ड्यूटिरत स्टाफ को उक्त बालिकाओं की तलाश के लिए चेकिंग के निर्देश दिए। 8 दिसंबर को जीआरपी की एएसआई अनीता दास व उनके स्टाफ ने रेलवे स्टेशन इटारसी में चैकिंग के दौरान मुसाफिर खाने में 4 बालिकाएं बैठे मिली। तस्वीर से उनकी पहचान की। चारों को थाने लाया गया। महिला हेल्पडेस्क कार्यालय में 04 बालिकाओं को भोजन करवाया गया। बाद चारों बालिकाओं की फोटो खींचकर थाना बागसेवानिया में मिलान के लिए भेजी गई। चारों वहीं बच्चियां थी। जो लापता हुई थी। थाना बागसेवनिया जिला भोपाल से शाम को सुष्मा सिंह, आरक्षक मुकेश पटेल, आरक्षक सत्याभान गुर्जर इटारसी थाना जीआरपी आएं। चारों बच्चियों को भोपाल ले जाया गया। बागसेवनियां थाने के एएसआई आरएस भदौरिया ने बताया चार बच्चियों में दो सगी बहने व दो उनकी सहेलियां है। जिनकी उम्र 13, 14, 15 साल है। जो 7 दिसंबर गुरुवार शाम 5 बजे घूमने जाने का कहकर घर से निकली। लेकिन वापस नहीं लाैटी। ट्रेन में बैठकर इटारसी पहुंच गई। बच्चियों के नहीं मिलने पर परिजन ने थाने में गुमशुदगी व अपराध दर्ज कराया था। बच्चियों को इटारसी से लाकर आज बयान हुए। मेडीकल चेकअप कराया। जिसके बाद परिजन के सुपुर्द किया गया।

बच्चियाें को ढूंढने में जीआरपी थाना इटारसी के एएसआई अनीता

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here