[ad_1]
उज्जैन2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
उज्जैन | कायथा में वराह मिहिर स्मृति मंच के तत्वावधान में 9 दिसंबर शाम 6 बजे शिक्षक सम्मान व अभा कवि सम्मेलन होगा। समिति अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने बताया इस अवसर पर नगर के सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान किया जाएगा। साथ ही व्यंग्यकार कवि बाबा विश्वास खंडहर, सुमराखेड़ा (तराना) को साहित्यिक क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए मालवा कबीर सम्मान से अलंकृत किया जाएगा। कवि सम्मेलन में आमंत्रित कवि सतीश सागर उज्जैन, दिनेश दिग्गज उज्जैन, नमिता नमन नई दिल्ली, नरेंद्र अटल महेश्वर, कुमार संभव खरगोन, सुरेश बम पोलायकलां, नरेंद्र नखेत्री कायथा, लक्ष्मण रामपुरी रामपुरा रचना पढ़ेंगे।
[ad_2]
Source link

