चैक पोस्टों पर हो रही अवैध वसूली

छतरपुर। मप्र में भले ही चौथी बार भाजपा की सरकार बन गई हो परंतु आरटीओ कार्यालय द्वारा छतरपुर के दो चैकपोस्टों पर अवैध वसूली का सिलसिला जारी है। ट्रक ऑनरों ने बताया कि गाड़ी कंप्यूटर से पास होने के बाद भी बंधा चैक पोस्ट एवं कैमाहा चैक पोस्ट पर प्रति गाड़ी एक हजार रुपए की वसूली की जा रही है। मप्र में शिवराज सरकार चौथी बार जीतकर आई है और भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देने का वादा करने वाली सरकार में आरटीओ विभाग के द्वारा खुलेआम अवैध वसूली की जा रही है। इन दोनों चैक पोस्टों से प्रतिदिन 100 से 200 गाडिय़ां निकलती हैं इन गाड़ी वालों से अवैध वसूली की जाती है। यह सारा खेल आरटीओ के संरक्षण में चल रहा है। मजेदार बात ये है कि आरटीओ विभाग के एक कर्मचारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि इसका पूरा हिस्सा परिवहन मंत्री से लेकर कमिश्रर परिवहन तक प्रतिमाह जाता है। दोनों चेक पोस्टों पर अवैध वसूली करने के लिए कर्मचारियों के साथ कुछ प्रायवेट गुंड़े लगे हुए हैं। यूनियन के लोगों ने इसकी शिकायत परिवहन आयुक्त से की परंतु उन्होंने कोई उत्तर देना उचित नहीं समझा। फिलहाल नए मुख्यमंत्री के बनने के बाद क्या यह अवैध वसूली जारी रहेगी या समाप्त हो जाएगा।