खास खबरडेली न्यूज़मध्यप्रदेश
भाजपा नेत्री ने तहसीलदार रंजना यादव पर भ्रष्टाचार एवं लेनदेन के लगाए गंभीर आरोप: कमिश्नर को सौंपा शिकायती पत्र

छतरपुर तहसीलदार रंजना यादव पर पार्षद एवं भाजपा नेत्री ने भ्रष्टाचार एवं लेनदेन के गंभीर आरोप लगाए है तो वही तहसीलदार की लिखित शिकायत वार्षिक निरीक्षण पर आए सागर कमिश्नर वीरेंद्र सिंह रावत से प्रकरणों की सत्यापित छायाप्रति सहित शिकायती आवेदन देकर उचित कार्यवाही की मांग की है।


गौरतलब है कि भारती साहू का आरोप है कि तहसीलदार सुश्री रंजना यादव ने तहसील कार्यालय को ही लेनदेन का अड्डा बना लिया है और कार्यालय में ही बैठकर सरेआम हितग्राहियों से उनके मामले निपटाने के एवज में भारी लेनदेन को अंजाम देती हैं। इस मामले में जब भारती साहू ने तहसीलदार रंजना यादव से बात की तो तहसीलदार रंजना यादव ने पलट जवाब दिया “जहां शिकायत करनी है कर दो मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है।