Home मध्यप्रदेश Kidnapping of a minor who went to eat chaat | मां को...

Kidnapping of a minor who went to eat chaat | मां को कॉल कर मांगे 15 सौ रूपये,पुलिस ने पकड़ा

35
0

[ad_1]

इंदौर5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंदौर की अन्नपूर्णा पुलिस ने एक नाबालिक छात्र की शिकायत पर एक एक लड़के ओर दो लड़कियों पर केस दर्ज किया है। आरोपी नशा करने के आदि है। इसी के चलते चाट खाने गए नाबालिक का उन्होंने अपहरण कर लिया ओर रूपये लेकर छोड़ा। पुलिस के मुताबिक अजय निवासी कंुजवन कॉलोनी अपने घर से कुछ दूरी पर विश्वकर्मा मंदिर पर चाट खाने पहुंचा। इस दौरान अजय के पास छोटू,रीना और काजल पहंुचे। बातो में लगाकर वह तीनों ओर कुछ दूरी पर ले गए ओर अजय से मोबाइल ले लिया। इसके बाद उन्होंने मां को कॉल कर रूपये देने के लिये कहां। आरोपियों ने करीब 15 सौ रूपये अंकाउट में डलवाए। इसके बाद अजय की मां रूपये लेकर पहुंची। बेटे को छुडाने के बाद वह अन्नपूर्णा थाने पहुंचे। यहां पुलिस ने तीनों के खिलाफ वसूली ओर मारपीट का केस दर्ज कर लिया। पुलिस के मुताबिक इलाके में ही घूमते है ओर नशा करने के आदि है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here