[ad_1]
नर्मदापुरम18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

विधानसभा चुनाव की 3 दिसम्बर होने वाली मतगणना के लिए यातायात और पुलिस विभाग ने प्लान बनाया है। प्लान के अनुसार तीन दिसंबर को मतगणना के दिन मतगणना स्थल तरफ की रोड पर भारी वाहनों का प्रवेश मीनाक्षी चौक, पहाड़िया के पास से नहीं होगा। बसें, ट्रक सहित लोडिंग वाहन अंदर नहीं जा सकेंगे। इस दिन बाइक और कार को आईटीआई रोड हरियाली चौक से हाउसिंग बोर्ड, महिला जेल तिराहा तक डायवर्ट किया जाएगा। मतगणना स्थल तक दो पहिया वाहन और कार नहीं जा सकेंगे। इस रोड से सिर्फ शासकीय अधिकारी, कर्मचारी, राजनीतिक पार्टी के लोग, उनके एजेंट और पत्रकारों को वाहन ले जाने की अनुमति होगी। सभी के वाहन आईटीआई में आरटीओ ऑफिस के पास बन रहे नए अस्पताल के पास खड़े होंगे। वहां से सभी को पैदल जाना होगा। मतगणना स्थल के लिए आईटीआई भवन के गेट तीन से प्रवेश मिलेगा। मतगणना स्थल पर बिना पास के किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा। केवल प्रत्याशी, निर्वाचन अभिकर्ता, गणना अभिकर्त्ता, शासकीय अधिकारी कर्मचारी और मीडिया वैध प्राधिकार पत्र के साथ हरियाली और जेल तिराहे तरफ से प्रवेश कर सकेंगे। मतगणना स्थल पर प्रत्याशी, निर्वाचन अभिकर्ता, गणना अभिकर्ता मुख्य सड़क पर स्थित गेट नंबर-3 से प्रवेश करेंगे। इसी प्रकार शासकीय अधिकारी-कर्मचारी गेट नंबर 4 से प्रवेश करेंगे। पहचान पत्र के साथ मीडियाकर्मी भी गेट नंबर-4 से ही प्रवेश करेंगे।
एसडीओपी नर्मदापुरम पराग सैनी ने बताया कि मतगणना के दृष्टिगत
[ad_2]
Source link

