Home मध्यप्रदेश Girl student jumped from Gwalior Fort | 80 फीट नीचे झाड़ियों में...

Girl student jumped from Gwalior Fort | 80 फीट नीचे झाड़ियों में गिरकर हुई घायल, पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल

37
0

[ad_1]

ग्वालियर7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
किले की तलहटी में गिरकर घायल हुई छात्रा को पुलिस और दमकल कर्मी  अस्पताल ले जाते हुए - Dainik Bhaskar

किले की तलहटी में गिरकर घायल हुई छात्रा को पुलिस और दमकल कर्मी अस्पताल ले जाते हुए

ग्वालियर में एक छात्रा ने खुदकुशी के इरादे से किले से छलांग लगा दी। छात्रा करीब 80 फीट की गहराई में झाड़ियों में जा अटकी। शोर सुनकर तलहटी में रहने वाले लोग वहां पहुंचे और तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते पुलिस और दमकल की टीम मौके जा पहुंची जहां करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद उसे घायल अवस्था में निकालकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहा डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं। घटना गुरुवार सुबह किला स्थित लाइट एंड साउंड पॉइंट के पास की है। छात्रा खुद कूदी है या किसी हादसे का शिकार हुई है यह पता नहीं चल सका है। पता चला है कि किले से गिरकर घायल हुई छात्रा जनक ताल के पास रहने वाली बताई जा रही है। मामले का पता चलते ही छात्रा के परिजन भी थाने जा पहुंचे हैं जहां पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।

अस्पताल में घायल छात्रा का इलाज करते डॉक्टर

अस्पताल में घायल छात्रा का इलाज करते डॉक्टर

यह है पूरा मामला

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here