[ad_1]
ग्वालियर36 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सड़क पर गैंग के मास्टरमाइंड और साथी का जुलुस निकालती पुलिस
ग्वालियर पुलिस ने सोमवार को शातिर लुटेरी गैंग के मास्टरमाइंड संजीव शाक्य और उसके साथी संदीप जाट का पुलिस ने सड़क पर जुलूस निकाला है। बीते 22 नवंबर बुधवार को सिद्धिविनायक मैरिज गार्डन के पास गैंग के मास्टरमाइंड संजीव ने अपने साथी संदीप के साथ मिलकर एक महिला से मंगलसूत्र लूटने की वारदात की थी। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद इन दोनों बदमाशों को धर दबोच था। पूछताछ करने पर पकड़े गए बदमाशों ने उनके द्वारा शहर में की गई एक दर्जन वारदात करना कबूल की है। गैंग का मास्टरमाइंड संजीव शाक्य भिंड के गोरमी में पोस्टमैन के पद पर पदस्थ है साथ ही वह कोचिंग भी पढ़ाता है,उसने अपने स्टूडेंट्स के साथ मिलकर यह गैंग बनाई थी। इसी गैंग के सदस्य अभिषेक औऱ एक अन्य फरार नाबालिग बदमाश की पुलिस तलाश में उनके संबंधित ठिकानों पर लगातारदबिश दे रही है।

पकड़ा गया गैंग का मास्टरमाइंड संजीव शाक्य और उसका साथी संदीप जाट
यह है पूरा मामला
[ad_2]
Source link



