Home मध्यप्रदेश Chhatarpur:ट्रेन का गेट नहीं खुलने पर किया पथराव; महिला समेत बच्चा घायल,...

Chhatarpur:ट्रेन का गेट नहीं खुलने पर किया पथराव; महिला समेत बच्चा घायल, यात्रियों की सुरक्षा पर उठे सवाल – Stones Pelted At Ishanagar Railway Station In Chhatarpur When Train Gates Didn’t Open; Woman And Child Injured

31
0

[ad_1]

Stones pelted at Ishanagar railway station in Chhatarpur when train gates didn't open; Woman and child injured

पथराव में घायल हुई महिला और उसका बेटा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में ईशानगर रेलवे स्टेशन पर बीती रात खजुराहो से कुरूक्षेत्र चलने वाली ट्रेन में पथराव होने की घटना सामने आई है। पथराव होने से दिल्ली जा रही एक महिला और एक बच्चा घायल हुए हैं। इस घटना के बाद यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं।

यह है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, बीती रात ईशानगर रेलवे स्टेशन पर शाम लगभग साढ़े सात बजे खजुराहो से कुरुक्षेत्र जाने वाली ट्रेन जैसे ही ईशानगर स्टेशन पर पहुंची। ट्रेन के गेट अंदर से बंद थे। नीचे खड़ी सवारियों द्वारा गेट खुलवाने के बहुत प्रयास किए गए। मगर अंदर से ट्रेन के गेट नहीं खोले गए। झांसी, ग्वालियर, मथुरा सहित दिल्ली के यात्रियों को नीचे से अंदर नहीं आने दिया गया। तभी कुछ अज्ञात यात्रियों द्वारा ट्रेन पर पथराव कर दिया गया। इस घटना में दिल्ली जाने वाली श्रीदेवी अहिरवार पति दिनेश अहिरवार और दस वर्षीय पुत्र पथराव में घायल हो गए। जब तक स्टेशन मास्टर को अवगत कराया गया, तब तक पथराव करने वाले यात्री अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए।

‘वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराएंगे’

वहीं, स्टेशन मास्टर आशीष यादव से जब इस संबंध में बात की गई। तब उन्होंने बताया कि दो मिनट का स्टापेज है। गाड़ी को पांच मिनट तक यात्रियों के कहने पर रोका गया, मगर ट्रेन के गेट नहीं खुले। किसी अज्ञात यात्री द्वारा पथराव किया गया है। हम टिकट काउंटर पर टिकट दे रहे थे, स्टाफ की कमी है। यात्रियों पर हुए पथराव के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराएंगे और यात्रियों की सुरक्षा के लिए भी में बोला जाएगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here