[ad_1]
ग्वालियर33 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

पुलिस की पकड़ में ब्लैक शर्ट में मास्टर माइंड संजीव शाक्य पोस्टमैन होते हुए मास्टर बना कोचिंग सेंटर खोला, स्टूडेंट के साथ मिलकर लूट की
- पुलिस को स्टूडेंट की तलाश
ग्वालियर में शनिवार को पुलिस ने एक नई बाइक सवार झपट्टा मार गैंग पकड़ी है। इस गैंग से हाल ही के दिनों में लूट की 12 वारदातें खुली हैं। किसी भी सदस्य पर कोई अपराधिक मामला दर्ज नहीं है। रिकॉर्ड में पहली बार यह सामने आए हैं। यही कारण है कि पुलिस को इन तक पहुंचने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। खास बात यह है कि लुटेरा गैंग का मास्टर माइंड भिंड का संजीव शाक्य है। जो भिंड के डाक घर में कर्मचारी है। सरकारी नौकरी होने के बाद भी जल्दी अमीर बनने की चाह में उसने मुरार के बड़ागांव इलाके में कोचिंग सेंटर खोला था। यहां वह मैथ्स की क्लास लेता था, लेकिन उद्देश्य छात्रों को पढ़ाना नहीं बल्कि अपनी गैंग के लिए क्रिमिनल माइंड सदस्य तलाशने थे। कोचिंग के दो छात्रों काे उसने कुछ वारदात में शामिल रखा है। यह पुलिस को पता लगा है। यह छात्र दो वारदात में शामिल रहे थे। अब पुलिस इन छात्रों की तलाश कर रही है।

लूटा गया माल बरामद
खुद 93 प्रतिशत अंक से पास किया है इंटर लुटेरा गैंग का
[ad_2]
Source link



