मिडिल ईस्ट में रास्ता भटक रहे भारतीय विमान, DGCA का अलर्ट, नई गाइडलाइन जारी

Indian Flights Losing Signal over Middle East: नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने शुक्रवार को बताया कि, ‘इंडियन विमान कथित तौर पर मिडिल ईस्ट क्षेत्रों में उड़ान भरते समय सिग्नल खो रहे हैं.’ डीजीसीए इस पर चिंता जाहिर करते हुए अलर्ट जारी किया है. उन्होंने बताया कि सिग्नल गायब होने की वजह से इन क्षेत्रों में विमान अंधी उड़ान भर रहे हैं. यह समस्या ग्लोबल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम (GNSS) में ग्लिच से आ रही है.
विमानन नियामक के अनुसार, जीएनएसएस भारतीय विमानों के सिग्नलों को जैम करने के साथ-साथ इसके साथ स्पूफिंग से विमान रास्ता भटक जा रही है. डीजीसीए ने विमानन क्षेत्र में नए खतरे की आहट को देखते हुए इसे जीएनएसएस (GNSS) के सामने इस मुद्दे को उठाया है और इसे ग्लिच को दूर करने की मांग की है.
डीजीसीए ने दुर्घटनाओं और सिग्नल के गायब होने से बचने के साथ-साथ सुरक्षा जोखिम को देखते हुए पायलटों, विमान ऑपरेटरों और हवाई यातायात नियंत्रकों के लिए दिशा-निर्देश जारी किया है. उन्होंने सिग्नल जैमिंग और स्पूफिंग से बचने के लिए उपकरण निर्माताओं से संपर्क साधने को कहा गया है. डीजीसीए ने विमानों द्वारा ऐसे समस्याओं को निदान के लिए इमरजेंसी उपायों और विमानन के लिए खतरे की निगरानी और विश्लेषक नेटवर्क की स्थापना का भी मांग किया है.
मालूम हो कि भारतीय विमान कई बार मिडिल ईस्ट क्षेत्र से उड़न भरते समय ईरान के एयर स्पेस में बिना परमिशन के घुस चुके हैं. ऐसे मामलों में विमानों के रास्ते भटकने और दूसरे हवाई क्षेत्रों में प्रवास कर जाने की आशंका रहती है. यह सलाह कई घटनाओं की सूचना के बाद जारी की गई है, जब भारत के कई नागरिक हवाई जहाज को नेविगेशन प्रणाली में खराबी के कारण ईरानी हवाई क्षेत्र प्रवेश करने से बचना पड़ा था.
जीपीएस स्पूफिंग और जैमिंग क्या है?
जीपीएस स्पूफिंग और जैमिंग का मतलब है कि विमान के सिग्नल के बजाय जब कोई नकली जीपीएस सिग्नल रिसीवर एंटीना को मिले इससे विमान सिग्नल खो देता है आसमान में भटकने लगता है. जब हवाई जहाज़ को ऐसा गलत सिग्नल भेजा जाता है, तो नेविगेशन फेल हो जाता है.
जैमिंग में जीपीएस सिग्नलों की बलॉक कर दिए जाते हैं. जिसके कारण हवाई जहाज बिना नेविगेशन के अंधा उड़ान भरते गहता है. जैमिंग सामान्य घटना है, लेकिन स्पूफिंग काफी खतरनाक है.इसके कई गंभीर दुष्परिणाम हो सकते हैं जैसे कि विमान की किडनैपिंग या गंभीर दुर्घटना. आमतौर पर, हवाई जहाज के सिग्नल जैमिंग और स्पूफिंग क्षेत्रों में देखी जाती है जहां सैन्य परियोजनाओं या वहां पर कोई क्षेत्रीय गड़बड़ी हो रही हों.
.
Tags: DGCA, Flight, Middle east
FIRST PUBLISHED : November 25, 2023, 16:41 IST
Source link