पति ने की हुई मौत, दिवालिया होने की कगार पर पहुंची कंपनी, फिर पत्नी ने अकेले दम पर मुनाफे में पहुंचाया बिजनेस

नई दिल्ली. कैफे कॉफी डे (Cafe coffee Day) के बारे में हम में कई लोगों ने सुना होगा और कइयों ने वहां जाकर कॉफी खरीदी भी होगी. कैफे कॉफी डे या CCD आज 4 साल पहले 2019 में चारों तरफ से संकट से घिर गई थीं. कंपनी पर 7000 करोड़ रुपये से ज्यादा का कर्ज था. कंपनी घाटे में चल रही थी. सीसीडी के संस्थापक और तत्कालीन चेयरमैन व एमडी V.G. सिद्धार्थ ने खुदकुशी कर ली थी. कंपनी लगभग दिवालिया होने की कगार पर पहुंच चुकी थी. लगभग सभी मान चुके थे कि अब कंपनी का बचना मुश्किल है लेकिन सभी को हैरान करते हुए सिद्धार्थ की पत्नी मालविका हेगड़े (Malavika Hegde) ने बाजी पलट कर रख दी.
मालविका कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री SM कृष्णा की बेटी हैं. सिद्धार्थ से शादी के बाद उन्होंने कॉफी इंडस्ट्री में प्रवेश किया. सीसीडी की स्थापना 1996 में हुई थी. कंपनी ने भारत में खूब नाम बटोरा और जबरदस्त ग्रोथ देखी. हालांकि, कुछ गलत व्यावसायिक फैसलों के कारण कंपनी कर्ज के जाल में फंसती चली गई. इसी बीच कंपनी के संस्थापक और मालविका के पति सिद्धार्थ ने खुदकुशी कर ली. लोगों ने इसे कंपनी का अंत समझा. लेकिन, मालविका ने कंपनी के सीईओ का पदभार संभालने की ठानी.
सीईओ बनने के बाद का सफर
कर्ज से दबी कंपनी को दोबारा पैरों पर खड़ा करने के लिए मालविका ने सबसे पहले कर्ज खत्म करने को ही अपना लक्ष्य बनाया. उन्होंने कॉफी के रेट नहीं बढ़ाए लेकिन कई घाटे वाले बिजनेस बंद कर दिए. कई आईटी पार्क्स व अन्य जगहों पर लगी सीसीडी वेंडिंग मशीनों को हटवा दिया. कर्मचारियों का हौसला बढ़ाने के लिए उन्होंने सभी को संबोधित करते हुए एक पत्र लिखा. उन्होंने इस बीच अपने साथ कुछ इन्वेस्टर भी जोड़े. 31 मार्च 2020 तक कंपनी का घाटा 7000 करोड़ से गिरकर 3100 करोड़ रुपये रह गया. इसके अगले साल यानी 31 मार्च 2021 तक ये गिरकर 1731 करोड़ रुपये पर आ गया. अब कंपनी के ऊपर केवल 465 करोड़ रुपये का कर्ज रह गया है. कंपनी के पास पूरे भारत में आज 572 आउटलेट व 36,000 कॉफी वेंडिंग मशीन हैं. इतना ही नहीं कंपनी ने 20,000 एकड़ में कॉफी प्लांटेशन किया है जिससे इसे बहुत लाभ हो रहा है.
मुनाफे में पहुंची कंपनी
एक समय पर दिवालिया होन की कगार पर पहुंच चुकी कंपनी आज मुनाफे में पहुंच गई है. बीते वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में 1.25 करोड़ रुपये का घाटा झेलने वाली कंपनी ने जून 2023 तिमाही नतीजों में 1.06 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया. बीते एक हफ्ते में कंपनी के शेयरों में भी तेजी देखने को मिली है. कंपनी के शेयरों ने इस दौरान 16.87 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की है.
.
Tags: Business news in hindi, Coffee, Success Story, Womens Success Story
FIRST PUBLISHED : August 19, 2023, 12:50 IST
Source link