90 की उम्र में जाते हैं ऑफिस, 60 साल से कर रहे काम, मेहनत और अनुशासन का नतीजा- 70,000 करोड़ का कारोबार

Story of Prathap C Reddy : 60 साल की उम्र में आपने 1000 में से 999 लोगों को रिटायर होकर जिंदगी का मजा लेते हुए देखा होगा. लेकिन, प्रताप सी रेड्डी (Prathap C Reddy) ने इस रूटीन को न सिर्फ खत्म कर दिया, बल्कि रिटायरमेंट की उम्र में कुछ ऐसा करके दिखाया जो दुनिया के लिए मिसाल बन गया है. उन्होंने 60 साल की उम्र में अपोलो अस्पताल की नींव रखी, जो आज देश के नामी हॉस्पिटल चेन में गिना जाता है. इसेस पहले रेड्डी अमेरिका में थे और साल 1970 में वापस इंडिया लौटे थे.
देश के सबसे बुजुर्ग अरबपतियों में से एक प्रताप सी रेड्डी (Prathap C Reddy) की उम्र 90 वर्ष है. अपोलो हॉस्पिटल (Apollo Hospital) समूह के मालिक अभी भी अपनी उपलब्धियों पर आराम करने के बजाय सप्ताह में 6 दिन काम करते हैं. उनके इस बिजनेस वेंचर का बाजार पूंजीकरण आज 69,700 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
6 दिन सुबह से शाम तक करते काम
कार्डियोलॉजिस्ट प्रताप सी रेड्डी ने 1970 में अमेरिका से लौटकर 1983 में अपोलो हॉस्पिटल एंटरप्राइजेज की स्थापना की थी. शेयर मार्केट में लिस्टेड अपोलो हॉस्पिटल में उनके परिवार की लगभग 29 प्रतिशत हिस्सेदारी है. उनकी नेटवर्थ 18,000 करोड़ से ज्यादा है. 40 साल के लंबे करियर के बाद भी प्रताप सी रेड्डी अब भी अपने चेन्नई ऑफिस में लगन से काम करते हैं, केवल एक साप्ताहिक छुट्टी लेते हैं. 6 दिनों तक सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक एक जिम्मेदार अधिकारी की तरह ही काम पर रहते हैं.
4 बेटियों के हाथ में बिजनेस की बागडोर
प्रताप सी रेड्डी के इस हेल्थकेयर बिजनेस वेंचर को उनकी 4 बेटियां- प्रीता रेड्डी (एमडी), सुनीता रेड्डी (कार्यकारी उपाध्यक्ष), शोभना कामिनेनी (कार्यकारी उपाध्यक्ष) और संगीता रेड्डी (संयुक्त एमडी) संभाल रही हैं. दूसरी पीढ़ी को सफल और पुरस्कार विजेता बिजनेस लीडर बनाने के बाद, डॉ. रेड्डी अब अपनी तीसरी पीढ़ी को अपोलो समूह में अपनी जगह बनाने में मदद कर रहे हैं.
आज देशभर में अपोलो ग्रुप के 71 अस्पताल, 5,000 फार्मेसी, 291 प्राइमरी केयर क्लीनिक, डायग्नोस्टिक्स चैन के माध्यम से सेवाएं दे रहा है. इतने बड़े बिजनेस ग्रुप को संभालने के लिए प्रताप सी रेड्डी अपनी अगली पीढ़ियों में नेतृत्व के गुण पैदा कर रहे हैं. शायद यही वजह है कि डॉ. रेड्डी 91 साल की उम्र में भी ऑफिस जाते हैं.
डॉ प्रताप सी रेड्डी 10 पोते-पोतियों में से 9 पहले से ही उनके बिजनेस वेंचर का हिसा हैं. लाइवमिंट की एक रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में डॉ. रेड्डी ने कारोबार को संभालने के लिए अपने पोते-पोतियों से उनकी रुचियां और ताकत पूछी थी.
.
Tags: Apollo Hospital, Business news in hindi, High net worth individuals, Success Story
FIRST PUBLISHED : August 19, 2023, 16:53 IST
Source link