हिट हुआ किसान का यह आइडिया…बाइक पर घूमकर ही कमा लेता है महीने का 1 लाख, जानें कैसे

विक्रम कुमार झा/पूर्णिया : छठ पूजा के बाद शादी का सीजन शुरू हो गया है. ऐसे में शादी विवाह, पार्टी एनिवर्सरी या अन्य कई उत्सव के मौके पर मेहमानों को खिलाने के लिए लोग अलग-अलग तरह के स्वादिष्ट व्यंजन बनाते हैं. इसमें से एक फेमस आइटम है मशरूम. मशरूम का स्वाद लोगों को खूब भाता है. ऐसे में आपको हम बताते हैं कि अगर आपको शुद्ध घरेलू उत्पादन का मशरूम चाहिए तो आप यहां संपर्क करें. यहां आपको कई प्रकार के मशरूम मिल जायेंगे. यहां आप जितना मशरूम लेना चाहते हैं मिल जायेगा.
मुंबई से मिला आइडिया और कमा रहा पूरे साल मुनाफा
कहा जाता है कि दिमाग किसी दुकान में नहीं मिलता है. ऐसा ही पूर्णिया के एक आदमी ने किया है. नाम है राजकुमार यादव. उन्होंने मुंबई में किसी को फोन कर मशरूम की खेती और बिक्री की जानकारी ली. जानकारी लेकर उन्होंने मशरूम की खेती का उत्पादन करना शुरू किया. धीरे-धीरे वह उत्पादन करता गया और उन्हें मशरूम की खेती करने का पूरा अनुभव कुछ दिनों में मिल गया. उसकी मशरूम की खेती का अच्छा उत्पादन होने लगा.
इसके बाद वह अपने घर पर ही लगभग 5-6 अलग-अलग वैरायटी के मशरूम का उत्पादन करने लगे. राजकुमार यादव कहते हैं कि मशरूम का उत्पादन तो अच्छा खासा कर लेते हैं. रोज लगभग 30 से 40 किलो मशरूम बेच लिया करते हैं.
मोटरसाइकिल को बनाया दुकान
पूर्णिया जिला के डगरूवा प्रखंड का रहने वाला राजकुमार यादव जो पिछले कई वर्षों से मशरूम का उत्पादन करते हैं. वह मशरूम बेचने के लिए वह पूर्णिया की गली-गली में अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर मशरूम बेचते हैं. लोग उन्हें फोन कर मशरूम घर बैठे ही मंगा लेते हैं. वहीं मशरूम उत्पादन कर रहे किसान राजकुमार यादव कहते हैं कि अगर आप पूर्णिया के हैं या पूर्णिया से कहीं बाहर से भी हैं आपको मशरूम लेना हो तो आप उनके दिए हुए मोबाइल नंबर पर फोन कर मशरूम ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें : भगवान विष्णु, ब्रह्मा और सरस्वती ही नहीं इनको भी प्रिय है कमल का फूल, जानें इसका महत्व और उत्पत्ति
इन वैरायटी के मशरूम का करते हैं उत्पादन
राजकुमार ने बताया कि इनके पास मशरूम की कई वैरायटी है. इसमें ओस्टर, पिंक, बटर, काजू, येलो और ब्लैक मशरूम सहित अन्य कई अलग-अलग वैरायटी के मशरूम की उत्पादन करते हैं. अगर कीमत की बात की जाए तो ₹200 प्रति किलो से शुरू होकर अधिकतम 1500 से 2000 प्रति किलो तक मशरूम बेच लेते हैं. उन्होंने कहा आप पूर्णिया के हैं या पूर्णिया से बाहर हैं और आपको अपने यहां भोज का आयोजन या किसी उत्सव के मौके पर मशरूम लेना हो तो आप उनके दिए हुए इस नंबर 7739247047 पर फोन करें. आपके दिए हुए पते पर मशरूम पहुंचा दिया जाएगा.
.
Tags: Bihar News, Local18, Purnia news, Success Story
FIRST PUBLISHED : November 21, 2023, 21:16 IST
Source link