There are no signs in the city, correct route information is not available even on Google Map. | शहर में नहीं लगे संकेतक, गूगल मैप पर भी रास्ते की सही नहीं मिल रही जानकारी

- Hindi News
- Local
- Mp
- Datia
- There Are No Signs In The City, Correct Route Information Is Not Available Even On Google Map.
भांडेर23 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पूर्व में कई बार की जा चुकी है संकेतक लगाने की मांग भास्कर संवाददाता । भांडेर शहर से बाहर जाने के लिए सही रास्ते का चयन करने आजकल लोग सबसे ज्यादा सोशल मीडिया पर उपलब्ध गूगल मैप का उपयोग करते हैं। जिससे वह अपने गंतव्य तक आसानी से पहुंच जाएं। लेकिन भांडेर नगरीय क्षेत्र में आकर मैप का उपयोग करने वाले वाहन चालक तकनीकि खामी के चलते अपना रास्ता भटकते हैं और परेशान होते हुए नजर आते हैं। इसकी वजह सोशल सर्च इंजन पर उपलब्ध मैप का गलत होना है। दूसरा नगर में कहीं भी विभिन्न मार्गों पर जाने के लिए संकेतक भी नहीं लगे हैं। जिसका खामियाजा वाहन चालक भुगतते हुए नजर आते हैं। नगरीय सीमा में भिंड, लहार, मोंठ और चिरगांव मार्ग पर संकेतकों का अभाव लोगों को अखरने लगा है।
सबसे ज्यादा परेशानी उन वाहन चालकों को झेलना पड़ती है जो कि
Source link