[ad_1]
ग्वालियर4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

ग्वालियर में एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना जनकगंज थाना क्षेत्र के जीवाजीगंज की है। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मर्ग कायम कर लिया है। फिलहाल पता नहीं चला है कि किन कारणों के चलते उसने फांसी लगाकर जान दी है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
यह है पूरा मामला
ग्वालियर के जनकगंज थाना क्षेत्र के जीवाजी गंज निवासी 42 वर्षीय बच्चू खान पुत्र हबी खान प्राइवेट जॉब करता है। बीते रोज वह बाजार से आया और अपने कमरे में चला गया। कुछ देर बाद किसी काम से परिजन कमरे में पहुंचे तो वह फांसी पर लटका हुआ था। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जांच कर कार्यवाही करने की कही बात
जनकगंज थाना प्रभारी विपेन्द्र सिंह चौहान का कहना है कि एक युवक ने फांसी लगाकर जान दी है। युवक ने आत्महत्या क्यों कि है इसका पता नहीं चल सका है। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link



