Home मध्यप्रदेश Day temperature in Indore is lower than Pachmarhi | रात में ठीठुरन...

Day temperature in Indore is lower than Pachmarhi | रात में ठीठुरन के कारण सड़के दिखी सूनी, पांच दिनों से 15 डिग्री के करीब रात का पारा

19
0

[ad_1]

इंदौर9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंदौर में अब गुलाबी ठण्ड का जोरदार असर दिखाई देने लगा है। पिछले पांच दिनों से रात का तापमान 15 डिग्री के करीब है जिससे रातें तो ठण्डी हैं ही लेकिन अब दिन भी ठण्डक घुलने लगी है। रात में ठंड बढ़ने से शहर के बाइपास इलाके में अलसुबह धुंध छाने लगी है। शुक्रवार को इस सीजन में पहली बार दिन का तापमान 28 डिग्री से कम (27.4) रहा। दिलचस्प यह है कि यह तापमान हिल स्टेशन पचमढ़ी से करीब एक डिग्री कम है। हालांकि मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि दिन के तापमान में यह मामूली बदलाव बादलों के छाने और हवा की दिशा बदलने से होता है, जिससे मौसम में खास फर्क नहीं पड़ता। हिल स्टेशन में रात का तापमान सर्दी के मौसम में हमेशा ही कम ही रहता है जो अभी भी है। वहीं उत्तर भारत में हो रही बर्फबारी और उस ओर से आ रही हवाओं के कारण भी शहर के तापमान में कमी आई है।

ठंड बढने की वजह से मार्निंग वॉक के लिए निकने वाले लोगों भी सड़कों में कम दिखाई देने लगे।

ठंड बढने की वजह से मार्निंग वॉक के लिए निकने वाले लोगों भी सड़कों में कम दिखाई देने लगे।

इंदौर में 16 नवम्बर की रात का तापमान 15 डिग्री सेल्सियस था

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here