Mp News:सांवेर रोड औद्योगिक क्षेत्र में कलेक्टर द्वारा गठित दल का छापा; मतदान दिवस पर बंद कराई गई फैक्ट्री – Mp News: Raid By Team Formed By Collector In Sanwer Road Industrial Area; Factory Closed On Voting Day

कलेक्टर ने एडवेन टायर ट्यूब लिमिटेड फैक्ट्री में लगवाया ताला
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉक्टर इलैया राजा टी के निर्देश अनुसार इंदौर जिले की औद्योगिक इकाइयों का सतत निरीक्षण किया जा रहा है। शुक्रवार को सांवेर रोड औद्योगिक क्षेत्र में एडवेन टायर ट्यूब लिमिटेड में औचक निरीक्षण के दौरान पचास श्रमिक कार्य करते हुए पाए गए थे। जबकि मतदान के दिन काम करने के लिए मना किया गया था। MPIDC के क्षेत्रीय निदेशक राजेश राठौर ने बताया कि यहां कलेक्टर के निर्देशानुसार गठित दल द्वारा पहुंच कर कार्रवाई की गई और यूनिट को बंद कराया गया है।
Source link