Home मध्यप्रदेश Damoh News:रस्सी फैक्ट्री में आग से लाखों का नुकसान, दमकल कर्मियों ने...

Damoh News:रस्सी फैक्ट्री में आग से लाखों का नुकसान, दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू – Damoh News: Loss Worth Lakhs Due To Fire In Rope Factory Fire Brigade Personnel Brought It Under Control

42
0

[ad_1]

Damoh News: Loss worth lakhs due to fire in rope factory fire brigade personnel brought it under control

रस्सी फैक्ट्री में लगी भीषण आग
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


दमोह के देहात थाना क्षेत्र के जबलपुर नाका स्थित मारूताल गांव में उद्योग विभाग की जमीन में संचालित रस्सी फैक्ट्री में गुरुवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटें उठते देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी साथ ही फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया। 

बता दें, सौरभ राय की रस्सी की फैक्ट्री औद्योगिक क्षेत्र मरूताल गांव में संचालित होती है। गुरुवार सुबह एक गोदाम से आग की लपटें उठीं तो वहां रहने वाले लोगों में हड़कंप मच गया और उन्होंने फैक्ट्री मालिक राय को सूचित किया। जब तक फैक्ट्री संचालक वहां पहुंचे आग करीब चार गोदामों तक फैल गई। इस जगह पर नायलोन की रस्सी बनती थी। इसलिए कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप रख लिया। दमोह फायर ब्रिगेड के साथ ही मायसेम सीमेंट फैक्ट्री से फायर ब्रिगेड बुलाई गई और आग बुझाने प्रयास शुरू किए गए, लेकिन सात फायर ब्रिगेड खाली हो गई पर आग नहीं बुझ सकी तब अन्य स्थानों से भी फायर ब्रिगेड को बुलाया गया और धीरे-धीरे आग की लपटें कम हुई। फैक्ट्री मालिक सौरभ राय ने जब यह हादसा देखा तो उनकी सेहत बिगड़ने लगी, जिसके बाद उन्हें घर भेजा गया। इस घटना में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here