Home मध्यप्रदेश Mp News:निर्माणाधीन नवीन एयरपोर्ट की बिल्डिंग में जहरीली गैस का रिसाव, 50...

Mp News:निर्माणाधीन नवीन एयरपोर्ट की बिल्डिंग में जहरीली गैस का रिसाव, 50 फीट नीचे फंसे मजदूरों को निकाला – Mp News: Leakage Of Poisonous Gas In The Building Of The New Airport Under Construction, Workers Trapped

42
0

[ad_1]

MP News: Leakage of poisonous gas in the building of the new airport under construction, workers trapped

फंसे मजदूरों को नगर निगम की टीम ने निकाला।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


ग्वालियर में करोड़ों रुपये की लागत से बन रहे एयरपोर्ट के नए टर्मिनल की बिल्डिंग में बुधवार को एक हादसा हो गया। यहां काम कर रहे मजदूरों को उस समय जान पर बन गई जब वे गैस रिसाव में फंस गए। निगम की रेस्क्यू टीम ने करीब 50 फीट नीचे फंसे मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल भिजवाया। पूरी घटना में ठेकेदार और बिल्डिंग निर्माण करने वाली एजेंसी की लापरवाही मानी जा रही है। नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि लापरवाहों को नोटिस दिया जाएगा। 

ग्वालियर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट का विस्तार करोड़ों रुपये की लागत से हो रहा है, इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाया जा रहा है। लोकसभा चुनावों से पहले इसका लोकार्पण कर दिया जाएगा इसलिए काम बहुत तेजी से हो रहा है। आज भी दिन में यहां मजदूर काम कर रहे थे तभी एक हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार मजदूर पेंट कर रहे थे तभी उनके हाथ से पेंट से भरा ड्रम गिर गया और वो फट गया। जिससे उसमें भरी गैस रिसने लगी और वे बेहोश होने लगे। 50 फीट गहराई में काम कर रहे चार मजदूर इसमें फंस गए। एक मजदूर की हालत जब थोड़ी ठीक हुई तो उसने जैसे तैसे बाहर आकर घटना की सूचना दी। 

हादसे की सूचना नगर निगम को दी गई। नगर निगम का रेस्क्यू दल वहां पहुंचा और उसने नीचे फंसे तीनों मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला। नगर निगम फायर ब्रिगेड के नोडल अधिकारी अतिबल सिंह यादव के मुताबिक जहां मजदूर काम कर रहे थे वहां प्रॉपर सीढ़ी नहीं थी। यदि समय रहते सूचना नहीं मिलती तो कुछ भी संभव था। उन्होंने कहा कि इस लापरवाही के लिए संबंधितों को नोटिस दिया जाएगा। 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here