मध्यप्रदेश

Mp Election:bjp के दिग्गज मतदाता पर्ची वितरण महाभियान में उतरे, शिवराज ने पर्ची बांट जनता से की मतदान की अपील – Mp Election News: Parties Campaigning Will Stop Tomorrow, Senior Bjp Leaders Will Participate In Voter Slip Di

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 15 नवंबर बुधवार को प्रचार थम जाएगा। प्रचार के अंतिम चरण में अब राजनीतिक दल वोटरों को साधने पूरा जोर लगा रहे हैं। भाजपा का मतदाताओं को पर्ची वितरण का कार्यक्रम में चल रहा है। मंगलवार को पार्टी के दिग्गज नेता मतदाता पर्ची वितरण महाभियान में शामिल हो रहे है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्यामला हिल्स में कांग्रेस नेता गोविंद गोयल के निवास पहुंचकर मतदाता पर्ची का वितरण किया। इस अवसर पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज से अपने मतदाता भाई बहनों के बीच पर्ची बांटने का प्रारंभ किया है। पर्ची से मतदाता को जानकारी मिल जाती है। हम केवल पर्ची ने हम संपर्क करके यह आग्रह जरूर कर रहे है कि वोट जरूर डालें और मध्य प्रदेश क समृद्धि और विकास के काम को आगे बढ़ाने के लिए भारतीय जनता पार्टी को वोट करें। सीएम शिवराज ने कहा कि उन्होंने भाजपा प्रत्याशी भगवानदास सबनानी के साथ अपने भाई बहनों से मिलकर अपील की कि भाजपा को वोट करें। 




भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी हुजूर विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे। उन्होंने लालघाटी के आदित्य एवेन्यू में घर-घर जाकर पर्ची वितरण किया। साथ ही जनता से 17 नवंबर को भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील भी की। 

बता दें इससे पहले भाजपा के बूथ सशक्तिकरण अभियान के प्रभारी और भाजपा के प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल ने बताया कि लोकतंत्र के महायज्ञ चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का नेतृत्व और कार्यकर्ता पूरी तन्मयता से जुटा हुआ है। शत प्रतिशत मतदान हो और हर मतदाता लोकतंत्र के इस महायज्ञ में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें, इसके लिए भारतीय जनता पार्टी परंपरानुसार पर्ची वितरण अभियान में जुटी हुई है। 

पूरे प्रदेश में एक साथ पर्ची वितरण

मंगलवार को सुबह 10 बजे पूरे प्रदेश में एक साथ मतदाता पर्ची वितरण का महाभियान में पार्टी के दिग्गज नेता शामिल होंगे। पार्टी के वरिष्ठ नेतागण सहित सभी कार्यकर्ता घर-घर मतदाता पर्ची वितरण कर मतदान की अपील करेंगे। भाजपा के राष्ट्र्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश जी बैरसिया विधानसभा के बूथ क्र. 241 मुगालिया हाट, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान सुवासरा विधानसभा के वार्ड क्र. 8 स्थित मतदान केंद्र 269, केंद्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर मुरैना, केंद्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव भोपाल की दक्षिण पश्चिम विधानसभा के बूथ क्र. 63 शास्त्री नगर, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा खंडवा के हरिगंज बूथ, केंद्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव भोपाल के उत्तर विधानसभा बूथ क्र. 36 प्रभु नगर ईदगाह हिल्स, राष्ट्र्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय इंदौर, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर, डॉ. वीरेन्द्र खटीक टीकमगढ विधानसभा के बूथ क्र. 75 नंदीश्वर कॉलोनी, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल नरसिंहपुर विधानसभा के बूथ क्र. 194-195 शंकराचार्य वार्ड, फग्गन सिंह कुलस्ते निवास विधानसभा के बूथ क्र. 53 देवरी कलां, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद भोपाल की गोविंदपुरा विधानसभा के बूथ क्र. 362 पटेल मोहल्ला, प्रदेश शासन के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा दतिया विधानसभा के ग्राम नंदपुर, पार्टी के प्रदेश महामंत्री व सांसद कविता पाटीदार शाजापुर विधानसभा के बूथ क्र. 260 में मतदाता पर्ची वितरण कर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने की मतदाताओं से अपील करेगी।



Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!