[ad_1]

वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सह राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह शनिवार को विदिशा के लटेरी पहुंचे। यहां उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर बड़ा हमला बोला। दिग्विजय ने कहा कि विदिशा में शिवराज सिंह चौहान खेती से एक एकड़ में दो करोड़ रुपये कमाते हैं। कोई देश भर में ऐसा किसान आज तक मुझे नहीं मिला जो एक एकड़ की जमीन से दो करोड़ रुपये कमाता हो।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय ने कहा कि भाजपा धर्म के नाम पर भड़का रही है। पहले जो अंग्रेजों के समय में होता था, आज भाजपा वही कर रही है। पहले हिंदू और मुसलमान को बांटा जाता था, अब हिंदू-हिंदू को राम के नाम पर बांटा जा रहा है।
‘सरकार आने पर खाली पड़े सभी पदों को भरा जाएगा’
आमसभा के दौरान दिग्विजयसिंह ने कहा कि आने वाले विधनसभा चुनाव में पोलिंग के नतीजे तय करेंगे की कौन सा नेता कितने पानी में है। अपने भाषण के दौरान दिग्विजय सिंह ने व्यापम पर तंज कसते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में दो लाख सरकारी पद खाली पड़े हुए हैं। कांग्रेस की सरकार आई तो खाली पड़े हुए सभी पदों को भरा जाएगा और पूरी ईमानदारी बरती जाएगी। राजस्थान सरकार की तर्ज पर आयुष्मान कार्ड से पांच लाख की जगह 25 लाख रुपये तक का इलाज कराया जाएगा। वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में आवास (कुटी) बनाने के लिए अब ढाई लाख रुपये दिए जाएंगे।
[ad_2]
Source link



