Mp Election 2023:कांग्रेस नेता ने कहा- सिंधिया खानदान ने देश से गद्दारी की थी; हम पृथ्वीराज चौहान का खून हैं – Mp Assembly Election: Congress Leader Jaivardhan Singh Says Scindia Family Had Betrayed Country

अशोकनगर में कांग्रेस की चुनावी सभा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के अंतिम सप्ताह में पूरी ताकत झोंकी जा रही है। इस बीच कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी यादवेंद्र सिंह यादव ने अशोकनगर में रोड किया। उसमें पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह भी शामिल हुए। साथ में चंदेरी विधायक भी शामिल रहे। यह रोड शो चंदेरी रोड से शुरू हुआ और मल्हारगढ़ रोड से आगे कई अन्य गांवों के लिए निकला।
‘सिंधिया परिवार ने देश से गद्दारी की है’
रोड शो के दौरान चंदेरी विधायक ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मैंने अपने जीवन में कभी किसी से छल कपट नहीं किया। पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी के लिए जनता को संबोधित करते हुए कहा कि हम राव साहब सिंधिया जी से परेशान रहते थे। हम मर्यादा नहीं तोड़ना चाहते थे। उन्होंने चंदेरी के मंच से कहा कि मेरी गलती की वजह से यहां 10 साल से विधायक बैठा है। भैया मैंने ऐसा कौन सा कुकर्म-पाप कर दिया कि आपकी गलती से मैं चंदेरी में विधायक बैठा हूं। क्या हम पैंतीस करोड़ रुपये ले लेते तो हम ठीक थे। उन्होंने कहा कि हम बिके नहीं तो हम बेईमान हो गए। सिंधिया जी आपका भी इतिहास है, हमारा भी इतिहास है।
उन्होंने कहा कि पृथ्वीराज चौहान का इन रंगों में खून है। हमारे पूर्वजों ने घास की रोटी खाई है, गुलामी नहीं की। आपके पूर्वजों ने अंग्रेजों से मिलकर देश से गद्दारी की है, हम और आप में इतना फर्क है। रही जीवन मरण की बात तो सिंधिया जी हमने कांग्रेस का कफन सर से बांध रखा है, तो मौत की परवाह नहीं रहती। उन्होंने कहा कि आपने हमेशा मारने का काम किया है, कभी बचाने का काम नहीं किया है।
रोड शो में जयवर्धन सिंह बोले- यहां दो-दो शेर
रोड शो में पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि यहां एक नहीं दो शेर हैं। एक चंदेरी का शेर है और एक मुंगावली का। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इस बार यादवेंद्र सिंह को भरोसा दिया है। आप राव परिवार को जानते होंगे, इनके पिताजी स्वर्गीय देशराज सिंह जी ने जनता की निस्वार्थ सेवा की थी। चाहे वह किसी भी दल में रहे हों। उन्होंने कहा कि आज का यह जन सैलाब बता रहा है कि चोरों की सरकार का अंत अब निकट गया है। इन लोगों ने छल कपट करके साढ़े तीन साल पहले सरकार सौदा करके गिराई थी। यही लोग पांच साल पहले, जो आज लड़ रहे हैं भाजपा से पांच साल पहले आपके बीच आए थे और पंजे के नाम पर वोट मांगा था। लेकिन 2020 में जब इन्होंने पार्टी बदली थी तो क्या उसे समय जनता से पूछा था क्या, क्योंकि जब सौदा हुआ था तो बात में वोटों की नहीं बात नोटों की हुई थी।
उन्होंने कहा कि यही लोग पांच साल पहले आए थे जो आज लड़ रहे हैं। भाजपा वाले पांच साल पहले आपके बीच आए थे और वोट मांगा था। लेकिन इन्होंने पार्टी बदली थी तो क्या उसा समय जनता से पूछा था क्या क्योंकि जब सौदा हुआ था बात में वोटों की नहीं बात नोटों की हुई थी, आखिर गलती क्या थी। कमलनाथ सरकार को सिर्फ 15 महीने मिले थे। हमने शुरुआत कर्ज माफी से की थी, हमने हर जनपद क्षेत्र में 10 से 15 गौशाला खुलवाई थीं। गरीबों की पेंशन दोगुनी की थी और हमारा आज भी वादा है कि एक महीने बाद जैसे ही सरकार कांग्रेस की बनेगी, हम अपने किए हुए वादों को पूरा करेंगे।
बिकाऊ व्यक्ति जनता को बिकाऊ समझता है’
कांग्रेस पार्टी ने प्रत्याशी और विधायक पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पिछले तीन सालों में जनता के लिए ऐसी कोई काम नहीं किया जहां पर विकास के नाम पर वोट वह मांगें और जनता के बीच में विकास के लिए पहुंच सकें। भाजपा प्रत्याशी गांव में चोरों की तरह घुस रहा है। उनके दलाल मतदाताओं को सोने के बाद जगा-जगा कर खरीदने का प्रयास कर रहे हैं। बिकाऊ व्यक्ति जनता को बिकाऊ समझता है।
जयवर्धन सिंह ने सिंधिया परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि इनका भ्रष्टाचार देखें आप, इतने अरबपति हो गए। आपने पिछले छह साल में ऐसी कौन सी फैक्ट्री लगा ली। क्योंकि जब 2018 का चुनाव लड़ा था तो परिवार के लोग कहते थे कि हमारे ऊपर इतना कर्जा है कि हमारे खेत में सोने की बालियां भी उगें तो भी हमारा कर्जा नहीं खत्म नहीं होगा। आज वह व्यक्ति मुंगावली विधानसभा के मतदाताओं के पास पैसे लेकर घूम रहा है और खरीदने का प्रयास कर रहा है। जयवर्धन सिंह ने कहा कि हमारे मंत्री जी कम पढ़े लिखे अनपढ़ जरूर हैं, पर भ्रष्टाचार में इनसे ज्यादा नए-नए आइडिया निकालने में मध्यप्रदेश में इनसे ज्यादा कोई दिमागदार होगा।
Source link