VIDEO of candidate Mirchi Baba distributing sarees in the assembly | साड़ी बांटते दिखे प्रत्याशी, बाबा बोले बहन को मिठाई देना क्या संविधान का अपराध

नर्मदापुरम5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को हराने की सोच लेकर विधानसभा चुनाव में बुधनी से समाजवादी पार्टी उतरे महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्यानंद उर्फ मिर्ची बाबा का जनसंपर्क के दौरान के कुछ वीडियो सामने आएं। जिसमें मिर्ची बाबा ग्रामीण क्षेत्रों में घर घर जाकर महिलाओं को साड़ी बांटते नजर आ रहे। साड़ी बांटने के करीब 2 से 3 वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आएं। हालांकि ये एडिडेट है या ओरिजिनल वीडियो। इसकी फ़िलहाल पुष्टि नहीं हो पाई है। लेकिन वीडियो में सुनाई और दिखाई दे रहा कि बाबा घर घर अपने बाउंसर और अपने समर्थकों के साथ पहुंच रहे। ग्रामीण मतदाताओं से बोल रहे कि एक संत आपके द्वार पहली बार आया है। साड़ी देते समय बाबा बोल रहे कि आशीर्वाद दीजिए मुझे। आप मेरी बहन है।

आशा करता हूं कि संन्यासी आपके द्वार आया है। इसलिए साइकिल पर
Source link