देश/विदेश

दिवाली और छठ में इन ट्रेनों में मिल रहा है कंफर्म टिकट, बुकिंग से पहले जरूर देखें

नई दिल्‍ली. परिजनों से दूर रहे लोग दिवाली और छठ पूजा अपनों के साथ मनाना चाह रहे हैं. तमाम लोगों ने 120 दिन पहले रिजर्वेशन करा रखा है लेकिन काफी संख्‍या ऐसे लोगों की है, जिन्‍होंने समय रहते रिजर्वेशन नहीं कराया है. भारतीय रेलवे इन लोगों की परेशानी को ध्‍यान में रखते हुए करीब 1700 स्‍पेशल ट्रेनों का संचालन दिवाली और छठ पूजा में घर जाने के लिए करा रही है. लोग इन ट्रेनों में रिजर्वेशन कराकर सुविधाजनक यात्रा भी कर रहे हैं.

भारतीय रेलवे के अनुसार इस त्‍यौहारी सीजन में चलाई गयी ट्रेनों में कुल 26 लाख बर्थ उपलब्‍ध कराई जा रही हैं. ये बर्थ रेगुलर ट्रेनों से अलग हैं. अगर रेगुलर ट्रेनों की बर्थ शामिल कर ली जाएं तो संख्‍या काफी अधिक हो जाएगी. इन स्‍पेशल ट्रेनों का लाभ यात्रियों को मिल रहा है.

दिल्‍ली से पटना स्‍पेशल ट्रेन से सफर कर रही निशा और अमिता ने बताया कि वे पिछले तीन माह से ट्रेन में रिजर्वेशन कराने की कोशिश कर रही थीं , लेकिन कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा था. ऐसे में रेलवे ने स्‍पेशल ट्रेनें चलाकर सफर आसान कर दिया है.

ये अतिरिक्‍त व्‍यवस्‍था

यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रमुख स्टेशनों पर अतिरिक्त रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) जवानों को तैनात किया गया है. रेलगाड़ियों का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए प्रमुख स्टेशनों पर अधिकारियों को आपातकालीन ड्यूटी पर तैनात किया गया है. प्लेटफॉर्म नंबरों के साथ रेलगाड़ियों के आगमन/प्रस्थान की लगातार और समय पर घोषणा के लिए उचित उपाय किए गए हैं.

महत्वपूर्ण स्टेशनों पर ‘मे आई हेल्प यू’ यानी मैं आपकी क्या सहायता कर सकता हूं जैसे बूथ चालू रखे गए हैं, जहां यात्रियों की उचित सहायता और मार्गदर्शन के लिए रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) कार्मियों और चल टिकट निरीक्षकों (टीटीई) को तैनात किया गया है. चिकित्सा टीमें कॉल पर प्रमुख स्टेशनों पर उपलब्ध हैं. पैरामेडिकल टीम के साथ एम्बुलेंस भी उपलब्ध हैं.

Tags: Chhath Puja, Indian railway, Indian Railway news, Indian Railways


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!