[ad_1]

छतरपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आमसभा आज
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छतरपुर के पं. बाबूराम चतुर्वेदी स्टेडियम में एक विशाल चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए पहुंच रहे हैं। वे छतरपुर सहित 13 विधानसभा सीटों के भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में यह आमसभा करने वाले हैं। इस आमसभा में सभी सीटों के प्रत्याशी, कार्यकर्ता और आम जनता मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री की इस सभा के लिए एक तरफ जहां भाजपा ने व्यापक तैयारियां की हैं तो वहीं प्रशासन ने भी सुरक्षा के तगड़े बंदोबस्त करते हुए स्टेडियम को अपने कब्जे में ले लिया है।
2018 में से 5 सीटें हारी थी भाजपा
बता दें कि पीएम मोदी वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में भी छतरपुर के इसी स्टेडियम में चुनावी सभा करने आए थे। उनकी सभा के बावजूद भी इस क्षेत्र में भाजपा को कोई फायदा नहीं हुआ था। 2018 में भाजपा छतरपुर जिले की 6 विधानसभा सीटों में से 5 विधानसभा सीटों पर बुरी तरह चुनाव हारी थी। इस बार भाजपा के नेता इतिहास को बदलने का प्रयास करेंगे।
[ad_2]
Source link



