मध्यप्रदेश

Mp ग्राउंड रिपोर्ट:सीएम शिवराज के विस क्षेत्र बुधनी में खूब समस्याएं, लेकिन मामा के सिवा कोई और स्वीकार नहीं – Mp Election: Many Issues In Cm Shivraj Singh Chouhan Constituency Budhni, But No One Except Mama


MP Election: Shivraj Singh Chouhan
– फोटो : Amar Ujala/ Himanshu Bhatt



विस्तार


मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का विधानसभा क्षेत्र है बुधनी। बुधनी में ही एक नगर पंचायत है नसीरुल्लागंज। बुधनी और नसरुल्लागंज दोनों नगर पंचायतें हैं और इन दोनों के बीच की दूरी तकरीबन 50 किलोमीटर है। हमें इस 50 किलोमीटर की दूरी को तय करने में डेढ़ घंटे से ज्यादा का वक्त लगा। वजह सिर्फ यहां की बदहाल सड़कें थीं। स्थानीय लोग भी मानते हैं कि मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में सिर्फ बुधनी से नसरुल्लागंज की ही नहीं बल्कि और भी कनेक्टिंग सड़कें बदहाल हो चुकी हैं। अमर उजाला डॉट कॉम जब मध्यप्रदेश में चुनावी यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र बुधनी पहुंचा, तो लोगों ने बदहाल सड़कों से लेकर कई तरह की समस्याएं भी बताईं। हालांकि इन तमाम समस्याओं के बाद भी लोगों ने कहा कि वह वोट तो मामा को ही देंगे। क्योंकि मामा का कोई विकल्प ही नहीं है।

बुधनी के रहने वाले महराज कौशिक कहते हैं कि यह क्षेत्र मुख्यमंत्री शिवराज का है। इस लिहाज से पूरे मध्यप्रदेश में यह विधानसभा क्षेत्र सबसे प्रमुख और महत्वपूर्ण माना जाता है। हालांकि अभी इस क्षेत्र में और भी विकास होने की जरूरत है, लेकिन उनका मानना है शिवराज चौहान के चुनाव जीतने से वह जरूरतें भी पूरी हो जाएंगी। कौन-कौन सी समस्याएं हैं, यह पूछने पर महाराज कहते हैं कि सड़कों को लेकर तो समस्याएं बनी ही रहती हैं। वह पूछते हैं कि आप बुधनी से कहां जाने वाले हैं। जब उन्हें यह बताया कि वह यहां से इसी विधानसभा क्षेत्र में एक और नगर पंचायत है नसरुल्लागंज, वहां जा रहे हैं, तो वह कहते हैं जब आप वहां जाएंगे तो अंदाजा हो जाएगा कि यहां की सड़कें कैसी हैं। तकरीबन 50 किलोमीटर की दूरी के लिए आपको डेढ़ घंटे से ज्यादा का वक्त लगेगा। सड़कों की स्थिति उतनी अच्छी नहीं है, जितनी एक मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में उम्मीद की जाती है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!