Home मध्यप्रदेश 3275 elderly-disabled voters in Gwalior | घर से ही मतदान कर सकेंगे...

3275 elderly-disabled voters in Gwalior | घर से ही मतदान कर सकेंगे बुजुुर्ग, दिव्यांग मतदाता, 10, 11 व 13 नवंबर को होगा मतदान

39
0

[ad_1]

ग्वालियर3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
मतदाता दल को प्रशिक्षण देते कि कैसे कराना है दिव्यांग व बुजुर्गो से मतदान - Dainik Bhaskar

मतदाता दल को प्रशिक्षण देते कि कैसे कराना है दिव्यांग व बुजुर्गो से मतदान

  • मतदान कराने वाले दल को दिया गया प्रशिक्षण

ग्वालियर में बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं को उनके घर पर ही बूथ बनाकर मतदान की सुविधा उपलब्ध कराने के लिये तैनात किए गए मतदान दलों को सोमवार को विशेष प्रशिक्षण दिया गया। यहां जीवाजी विश्वविद्यालय के गालव सभागार में आयोजित हुए प्रशिक्षण में बताया गया कि मतदान केन्द्र की तरह घर पर ही विधिवत बूथ बनाकर बुजुर्ग एवं मतदाताओं के वोट डलवाए जाएंगे। इस दौरान मत की गोपनीयता का पालन भी सुनिश्चित किया जाएगा। घर पर मतदान के दौरान प्रत्याशियों के अभिकर्ता भी मौजूद रह सकेंगे।

प्रशिक्षण में आए मतदान कर्मी

प्रशिक्षण में आए मतदान कर्मी

संयुक्त कलेक्टर एवं डाक मत पत्र प्रभारी अशोक चौहान ने बताया

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here