‘कच्ची सड़कों पर नहीं चलेंगे वाहन…’ प्रदूषण से निपटने को दिल्ली सरकार ने बनाया प्लान, इन चीजों पर पूरी तरह रोक

नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली सहित तमाम उत्तर भारत इस वक्त प्रदूषण और धूल की चपेट में है. शहर गैस चैंबर में तबदील होता नजर आ रहा है. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं दिल्ली की सरकार इस वक्त क्या उपाय कर रही है. राजधानी के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार को इसे लेकर विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अगले आदेश तक दिल्ली की कच्ची सड़कों पर वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी ताकि धूल उड़ने से रोका जा सके. साथ ही मेट्रो और बस सेवाओं के ट्रिप बढ़ाए जा रहे हैं.
गोपाल राय ने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने पूछा, ‘ पूरा उत्तर भारत इस वक्त भयंकर प्रदूषण की चपेट में हैं. ऐसे वक्त में केंद्रीय प्रदूषण मंत्री कहां हैं? मैं बीते दो महीने से सड़क पर हूं. प्रदूषण से निपटने के लिए नीतियां बना रहा हूं, लेकिन केंद्र सरकार कहां है.’ राय ने कहा कि दिल्ली सरकार ने निर्माण कार्य पर रोक लगा दी है. दीवाली पर रंगाई-पुताई के काम भी रोक दिए गए हैं. मौसम में आए परिवर्तन के बाद धुंध की चादर छाई है. हम धूल के कण नहीं रोक सकते लेकिन गाड़ियों का प्रदूषण जरूर कम कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:- हरियाणा में कुंवारों ने बनाया ‘अविवाहित एकता मंच’, कहा- CM हमारी मांगों पर ध्यान दें, वरना चुनाव में दिखाएंगे दम
दिल्ली सरकार उठा रही ये कदम
1. वैक्यूम मशीनें 8 घंटे की बजाय अब 12 घंटे दिल्ली में धूल साफ करेंगी.
2. टैंकर भी पानी का लगातार छिड़काव करते रहेंगे.
3. पॉल्यूशन हॉट स्पॉट व अन्य क्षेत्रों में मोबाइल स्मॉग गन चलाई जाएंगी.
4. दिल्ली मेट्रो अतिरिक्त 60 ट्रिप लगा रही है. साथ ही पब्लिक ट्रांसपोर्ट में 2400 ट्रिप बसों की बढ़ाई गई है.
5. राजधानी में 5वीं क्लास तक स्कूल बंद. प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए सोमवार को इसपर आगे निर्णय लिया जाएगा.
6. शहर में शटल बस सेवाएं चलाई जा रही हैं. फिलहाल आरकेपुरम से सेंट्रल सेक्ट्रेट व गुलाबी बाग से दिल्ली सेक्ट्रेट तक शटल चलेंगी.
7. दिल्ली में BS-3 पेट्रोल और BS-4 डीजल के चारपहिया वाहनों पर रोक रहेगा. बाहर से आने वाले वाहनों को शहर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
इन गतिविधियों पर रोक
राजधानी में फिलहाल निर्माण कार्य पर रोक है. इसके अलावा बोरिंग, ड्रिलिंग कार्य, खुदाई-भराई, मिट्टी से संबंधित कार्य,स्टोन क्रेशर व खनन संबंधित गतिविधि पर रोक रहेगी. लोडिंग, अनलोडिंग, कच्चे माल के स्थानांतरण पर रोक रहेगी. कच्ची सड़कों पर वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी. सीवर लाइन, वाटर लाइन, ड्रैनेज कार्य और बिजली केबल बिछाने के कार्य पर भी रोक लगा दी गई है. टाइल्स और पत्थरों, अन्य फर्श सामग्री को काटना और ठीक करने पर इस वक्त रोक है.
.
Tags: Air pollution, Air quality index, Delhi news, Delhi pollution, Gopal Rai
FIRST PUBLISHED : November 3, 2023, 16:07 IST
Source link