खास खबरडेली न्यूज़

कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष की हत्या करने वाले 60 हजार के इनामी आरोपी हाकम और मोरपाल गिरफ्तार

छतरपुर। जिले एवं आस-पास के क्षेत्रों में आतंक का पर्याय बने वर्ष 2016 से फरार शातिर कुख्यात हत्यारे 60 हजार रूपये के इनामी बदमाशों को 315 बोर की अद्दी व कारतूस तथा 12 बोर की अद्दी व कारतूस के साथ छतरपुर पुलिस की टीम ने भोजपुरा के पास मुकरवा से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस के अनुसार कुख्यात अपराधी हाकम पिता मजबूत सिंह बुंदेला (35)और मोरपाल सिंह बुंदेला (29) चोरी छिपे बाइक से गांव भोजपुरा आए थे।

वर्चस्व की लड़ाई

ग्राम पठिया तथा भोजपुरा में छोटेराजा परमार पठिया तथा हाकम सिंह बुन्देला भोजपुरा के परिवारों में विगत 10 वर्षों से वर्चस्व की लडा़ई चल रही थी। वर्चस्व की इस लडाई में वर्ष 2015 से आज तक भगवत सिंह, छोटेराजा परमार पठिया एवं रखुवां अहिरवार की हत्या हो चुकी है तथा वर्ष 2017 में नरवद अहिरवार की नाक काटकर हत्या का प्रयास किया गया था।इन मामलों का आरोपी हाकम सिंह बुन्देला निवासी भोजपुरा वर्ष 2016 में जेल तोडकर फरार हो गया था।

16 मार्च को हत्या कर फरार हुए थे
पुलिस के मुताबिक आरोपी हाकम सिंह और मोरपाल सिंह ने पूछताछ में बताया, छोटेराजा परमार उर्फ इन्द्रप्रताप सिंह की हत्या की साजिश रची थी। साजिश के तहत साथी गब्बर सिंह उर्फ संतोष सिंह पवार ने रामचरन पाल की बाइक चोरी की थी। जिसमें थाना भगवां में प्रकरण दर्ज हुआ था। वहीं, 16 मार्च 2021 को छोटेराजा परमार की रैकी कर हाकम सिंह को लोकेशन की खबर दी गई थी।फरारी के दौरान उसने अपने भाई मोरपाल सिंह एवं अन्य साथियों के साथ मिलकर अपने प्रतिद्वंदी तथा भगवत सिंह की हत्या के महत्वपूर्ण साक्षी छोटेराजा उर्फ इन्द्रप्रताप सिंह परमार की 16 मार्च 21 को आयुष होटल के सामने बडामलहरा में गोली मारकर नृशंस हत्या कर फरार हो गये थे।

तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश में काटी फरारी

हत्या की वारदात के बाद आरोपी हाकम सिंह तथा मोरपाल सिंह पुलिस से बचने के लिए स्थान बदल-बदल कर चित्रकूट, चैन्नई, विजयनगरम आंध्रप्रदेश, हैदराबाद आदि स्थानों पर फरारी काटते रहे। फरारी के दौरान आरोपी मोरपाल सिंह ने विजयनगरम आंध्रप्रदेश में चोरी की वारदात भी घटित की थी।

छोटेराजा उर्फ इन्द्रप्रताप सिंह की हत्या के आरोपी हरदेव सिंह, इमरत लोधी, हरिश्चन्द्र लोधी, रामकृपाल लोधी, श्रीमति जयकुंवर, गब्बर सिंह की गिरफ्तारी पूर्व में की जा चुकी थी। मामले के मुख्य आरोपी हत्यारे मोरपाल सिंह तथा हाकम सिंह अपराध घटित कर फरार हो गये थे।पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन सागर, उप पुलिस महानिरीक्षक छतरपुर रेंज छतरपुर के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक छतरपुर के द्वारा मामले का सघन पर्यवेक्षण कर अपने निर्देशन पर जिला छतरपुर के पुलिस अधिकारियों की टीम गठित कर लगातार मार्गदर्शन देकर 30-30 हजार रूपये के इनामी आरोपी हाकम सिंह बुन्देला पिता मजबूत सिंह बुन्देला उम्र 35 वर्ष एवं मोरपाल सिंह बुन्देला पिता मजबूत सिंह बुन्देला उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम भोजपुरा को ग्राम भोजपुरा के पास मुकरवा से गिरफ्तार किया है।आरोपी हाकम सिंह व मोरपाल सिंह के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक 315 बोर की अद्दी मय दो जिन्दा कारतूस, एक 32 बोर की अद्दी मय 3 जिन्दा कारतूस और एक मोटरसाइकिल जप्त की गयी है। आरोपी हाकम सिहं पर जिला छतरपुर के विभिन्न थानों में हत्या, हत्या का प्रयास, जेल ब्रेकिंग आदि से संबंधित 6 अपराध दर्ज है।  

आरोपियों को गिरफ्तार करने में एसडीओपी बडामलहरा आर.आर.साहू, उप पुलिस अधीक्षक अजाक शशांक जैन, निरीक्षक के.के. खनेजा, राजेश बंजारे,  अभिषेक चोबे, उप निरीक्षक धर्मेन्द्र रोहित, हेमंत नायक, जसवंत सिंह, सिद्धार्थ शर्मा, राजकुमार तिवारी, प्रधान आरक्षक धर्मेन्द्र यादव, आरक्षक संदीप तोमर, किशोर रैकवार, प्रमोद दांगी, अविनाश रिछारिया, बृजेन्द्र राय, सुरेश और बृषभान यादव की सराहनीय भूमिका रही।

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!