साईकिल से वोट मांगने निकले सपा प्रत्याशी: नेता उसे चुनें जिसे क्षेत्र के विकास की समझ हो- अजय दौलत तिवारी

छतरपुर। महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र के सपा प्रत्याशी अजय दौलत तिवारी ने अपने चुनाव चिन्ह साईकिल को ही जनसंपर्क के दौरान अपना वाहन बना लिया है। वे गांव और शहर में मौका लगते ही साईकिल पर सवार होकर निकल पड़ते हैं, लोगों के घर-घर रूककर उनसे सपा के लिए मतदान की अपील करते हैं। अजय दौलत तिवारी का यह तरीका लोगों को खूब भा रहा है। जनसंपर्क के दौरान वे क्षेत्र के युवाओं के साथ संवाद करते हुए कई मुद्दों पर उनका ध्यान खींच रहे हैं।
अजय दौलत तिवारी ने बुधवार को जनसंपर्क के दौरान जनमानस के बीच कहा कि चुनाव की इस घड़ी में आपके बीच कांग्रेस और भाजपा दोनों के प्रत्याशी आएंगे। आप दोनों ही प्रत्याशियों का मूल्यांकन करने के बाद मेरी सेवा और सोच पर भी विचार करें, उन्होंने कहा कि भाजपा का प्रत्याशी राजमहल में पले बढ़े नेता हैं जिनके पास आम जनता के लिए समय नहीं है जबकि कांग्रेस का प्रत्याशी क्षेत्र की जनता के साथ और अपनी ही पार्टी के साथ धोखेबाजी के आदि हैं उनके पास न तो विकास की समझ है और न ही युवाओं को आगे बढ़ाने का विजन है। उन्होंने कहा कि महाराजपुर क्षेत्र भीषण बेरोजगारी और पलायन से जूझ रहा है, हमें इस क्षेत्र को एक ऐसा नेतृत्व देना होगा जिसके पास क्षेत्र के विकास का मजबूत योजना पत्र हो। उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि यदि समाजवादी पार्टी को आपने आशीर्वाद दिया तो वे इस क्षेत्र के लिए वह काम करके दिखाएंगे जो आज तक नहीं हुआ।