चंदला विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबले में सीधी टक्कर भाजपा और कांग्रेस में होगी

छतरपुर। छतरपुर जिले की सुरक्षित विधानसभा चंदला क्षेत्र में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला होने वाला है। इस विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 36944 है। चंदला विधानसभा क्षेत्र में अनुसूचित जनजाति मतदाताओं की संख्या के साथा ब्राह्मण मतदाताओं की संख्या भी लगभग बराबर है। इस बार इस विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के चुने हुए विधायक राजेश प्रजापति का टिकट काटकर पार्टी ने नए चेहरे दिलीप अहिरवार पर अपना दांव लगाया है। अहिरवार समाज के मतदाताओं को रिझाने के लिए पार्टी ने दिलीप अहिरवार को मैदान में उतारकर ब्राह्मण मतदाताओं को भाजपा का वोट मानकर यह प्रत्याशी खड़ा किया है। यदि दोनों जाति के मतदाता एक जुट हो गए तो दिलीप अहिरवार का मुकाबला कांग्रेस पार्टी के हरप्रसाद अनुरागी से सीधा होना है। हालांकि क्षेत्र के लोगों का कहना है कि पुष्पेन्द्र अहिरवार जो कि समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं वह कांग्रेस पार्टी से टिकट की दावेदारी कर रहे थे परंतु पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दी तो उन्होंने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है। इसके पूर्व में भी पुष्पेन्द्र अहिरवार बहुजन समाजपार्टी से चुनाव लड़ चुके हैं और पराजित हुए थे। हालांकि उन्हें 25 हजार से ज्यादा वोट प्राप्त हुए थे। चंदला विधानसभा क्षेत्र में इस बार हरप्रसाद अनुरागी को सिमपैथी वोट काफी मिलने की संभावना है। लगातार दो बार चुनाव कम वोटों से हारने वाले हरप्रसाद अनुरागी इस बार जीत का दावा कर रहे हैं। फिलहाल चंदला विधानसभा क्षेत्र में त्रिकोणीय मुकाबला होना है। भाजपा के दिलीप अहिरवार को क्षेत्र में बीडी शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आने के बाद से काफी जनसमर्थन मिल रहा है। दिलीप अहिरवार पूरे क्षेत्र में घूम घूमकर मतदाताओं को भाजपा के विकास कार्य गिना रहे हैं। हालांकि अभी पूर्व विधायक राजेश प्रजापति उनके साथ चुनाव मैदान में नहीं उतरे हैं। भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता एक जुट होकर दिलीप अहिरवार के पक्ष में लग गए हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में राजेश प्रजापति भाजपा से विजयी हुए थे परंतु उनके विरोधी कांग्रेस पार्टी के हरप्रसाद अनुरागी केवल मात्र एक हजार वोटों से पराजित हुए थे। हरप्रसाद अनुरागी इस बार अपनी हार का बदला लेने के पूरे मूड में है। चंदला विधानसभा क्षेत्र में ब्राह्मण मतदाताओं की अहम भूमिका रहती है। इस क्षेत्र के ब्राह्मण मतदाता जिसे भी वोट कर देते हैं वह प्रत्याशी जीत जाता है। अब देखना है कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष बीडी शर्मा का ब्राह्मण मतदाताओं के ऊपर कितना असर दिखाई देता है। हालांकि बहुजन समाज पार्टी भी यहां से कम वोट नहीं लेती है। बहुजन समाज पार्टी ने डीडी अहिरवार को मैदान में उतारा है जो कि कांग्रेस पार्टी को नुकसान कर रही है। फिलहाल चंदला विधाानसभा सीट पर सबकी नजरें लगी हुई हैं। आने वाला वक्त बताएगा कि इस क्षेत्र की जनता किसे अपना विधायक चुनती है।