देश/विदेश
राजस्थान चुनाव: कांग्रेस ने जारी की अपनी चौथी सूची, 56 प्रत्याशियों के नामों का किया ऐलान

जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने अपनी चौथी सूची जारी कर दी है। इस सूची में 56 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है. इनमें श्रीगंगानगर से सोहनलाल, उदयपुर से गौरव वल्लभ, बयाना से अमर सिंह जाटव, अनूपगढ़ से शिमला देवी नायक के नाम शामिल हैं. वहीं पायलट गुट के विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा का टिकट काट दिया गया है.
नसीराबाद से शिवप्रकाश गुर्जर नए चेहरे को उतारा गया है. बीकानेर पूर्व यशपाल गहलोत, पीलीबंगा से विनोद गाेठवाल, श्रीमाधापुर से दीपेन्द्र सिंह शेखावत, सिवाना से मानवेन्द्र सिंह, रानीवाड़ा से रतन देवासी, खंडेला से महादेव सिंह को चुनाव मैदान में उतारा गया है.
.
FIRST PUBLISHED : October 31, 2023, 19:42 IST
Source link