मध्यप्रदेश
2000 notes being issued in Diwali clean-up | घर की ‘लक्ष्मियां’ बुरे वक्त के लिए रखकर भूलीं; अब बदलने के लिए RBI के बाहर लाइन

भोपाल2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
घर में छिपाकर रखी गईं धन की देवी ‘लक्ष्मी’ दिवाली से पहले ही तिजोरियों से निकल रही हैं। कुछ ऐसा माजरा राजधानी भोपाल में सामने आया है। दरअसल, दिवाली से पहले लोग अपने घर की सफाई के साथ बक्सों और पूजा घरों की सफाई कर रहे हैं। यहां उन्हें 2-2 हजार के नोट मिल रहे हैं। ये नोट रिजर्व बैंक बंद कर चुका है। इन नोटों को अपने-अपने घरों में बुरे वक्त के लिए संभालकर रखने वाली महिलाएं एवं अन्य लोग भूल चुके थे।
भारतीय संस्कृति में महिलाओं को घर की लक्ष्मी कहा जाता है।
Source link