भगवान मतंगेश्वर के जलाभिषेक के लिए सिद्धार्थ शंकर बुन्देला के नेतृत्व में 30 किमी की पदयात्रा निकली

क्षेत्र कल्याण और किसानों की खुशहाली के लिए निकाली यात्रा
छतरपुर। सावन के पवित्र महीने में बुन्देलखण्ड में विभिन्न धार्मिक यात्राएं निकाली जाती हैं। इसी क्रम में सावन के पवित्र सोमवार पर युवक कांग्रेस नेता एवं पूर्व विधायक शंकर प्रताप सिंह बुन्देला के सुपुत्र सिद्धार्थशंकर बुन्देला ने 30 किमी की पदयात्रा की। राजनगर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भुसौर में स्थित शिव मंदिर से पूजा अर्चना के बाद सुबह प्रारंभ हुई यह यात्रा शाम होते-होते खजुराहो के मतंगेश्वर मंदिर पहुंची जहां भगवान शिव का अभिषेक किया गया। पदयात्रा में सिद्धार्थशंकर बुन्देला के साथ सैकड़ों युवक कांग्रेस नेता एवं स्थानीय श्रद्धालु शामिल हुए। पूर्व विधायक शंकर प्रताप सिंह बुन्देला ने ग्राम रनगुवां में यात्रा में मौजूद लोगों को जलपान कराया और उन्हें शुभकामनाएं दीं। यात्रा के दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए सिद्धार्थशंकर बुन्देला ने कहा कि यह एक गैर राजनैतिक यात्रा है जिसमें सभी जाति, धर्म और विभिन्न वर्गों में काम करने वाले लोग श्रद्धाभाव से शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के कल्याण, कोरोना महामारी के खात्मे और किसानों की खुशहाली के लिए यह यात्रा निकाली गई है। उन्होंने कहा कि सभी लोग अपना कर्म कर रहे हैं लेकिन वर्तमान में चारों तरफ कई परेशानियां हैं। कर्म के बीच धर्म को बढ़ावा देने के लिए यह यात्रा निकाली गई है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा में शामिल हुए सभी लोग उनके ही विधानसभा क्षेत्र और परिवार के लोग हैं उनसे इस यात्रा के माध्यम से मुलाकात भी हो रही है और उनकी समस्याएं भी जान रहे हैं। इस यात्रा का रनगुवां, बमारी, बमीठा, गंज, बसारी सहित आधा दर्जन स्थानों पर कार्यकर्ताओं के द्वारा गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। हाथ में झण्डा और सिर पर कलश लेकर चल रहे श्रद्धालुओं के बीच सिद्धार्थशंकर बुन्देला को कई स्थानों पर माला पहनाकर उन्हें शुभकामनाएं दी गईं। भगवान मतंगेश्वर मंदिर में पूजन अर्चन और जलाभिषेक के बाद इस यात्रा का समापन हुआ।