[ad_1]
कटनी2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

कटनी। ढीमरखेड़ा विकासखंड के शाहडार के घने जंगल के बीच बसे बिचुआ, उंचेहरा, भलवारा और कोकोडबरा गांव में पहुंच कर कलेक्टर अवि प्रसाद और एसपी अभिजीत रंजन ने ग्रामीणों को शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया। कलेक्टर ने सभी ग्रामीणो को स्वतंत्र, शांति पूर्ण और निर्भीक होकर, प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना मताधिकार करने की शपथ दिलाई। कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने बिचुआ निवासी बुजुर्ग विशाली सिंह और रंगे सिंह से बातचीत कर स्वास्थ्य का हाल-चाल जानने के साथ ही वोटर आईडी कार्ड बने होने के संबंध में जानकारी ली। जिस पर दोनों बुजुर्गो ने बताया कि उनका वोटर आईडी कार्ड बना हुआ है, और वे मतदान भी करेंगे। इस पर कलेक्टर ने मतदान के प्रति दोनों बुजुर्गो के जज्बे की सराहना की। कलेक्टर ने बिचुआ, उंचेहरा, भलवारा और कोकोडबरा गांव में वरिष्ठ मतदाताओं को शाल-श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने ग्राम उंचेहरा में ग्रामीणों से संवाद किया और वार्ड नंबर एक, दो से होते हुए मतदाता जागरूकता रैली में शामिल हुए। कोकोडबरा गांव में कलेक्टर ने ग्रामीणों से चर्चा कर मतदान के लिए प्रेेरित किया। वन क्षेत्र के पास बसे गांव के ग्रामीणों से यह भी कहा गया है कि वन्य प्राणियों का शिकार करने वाले व्यक्तियों की सूचना वन विभाग और पुलिस विभाग को दें। ग्रामीणों से कहा गया कि शिकारियों की सूचना देने वाले लोगों का नाम और पता गुप्त रखा जाएगा। इस दौरान कलेक्टर, एसपी के अलावा वनमंडल अधिकारी गौरव शर्मा, जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत मौजूद रहे।

[ad_2]
Source link



