मध्यप्रदेश
Dramas ‘Kinare’ and ‘Rain Maker’ staged in Bhopal | स्टेट बैंक के रंगकर्मियों का भोपाल एवं देश के रंगकर्म में बड़ा योगदान : राजीव वर्मा

असीम दुबे,भोपाल8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारतीय स्टेट बैंक के मुख्यालय में शुक्रवार को आयोजित स्टेट बैंक के 31वें नाट्य समारोह की सराहना करते हुए वरिष्ठ रंगकर्मी और फिल्म अभिनेता राजीव वर्मा ने कहा कि स्टेट बैंक के रंगकर्मियों का भोपाल एवं देश के रंगकर्म में बड़ा योगदान है। समारोह में भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर के रंगकर्मियों ने नाटकों का मंचन किया। 31 साल पहले शुरू हुई यह परंपरा बीच में बंद हुई थी, जिसे फिर से शुरू किया गया है।

नाटक ‘किनारे’ का मंचन करते स्टेट बैंक के रंगकर्मी।
तीन दिवसीय इस नाट्य समारोह के पहले दिन आंचलिक कार्यालय
Source link