जबरदस्त दबाव में है ED, खुद का बना लिया मजाक मगर…; डोटासरा पर एक्शन पर अशोक गहलोत ने क्या कहा?

नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान में ईडी के एक्शन पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ा बयान दिया है. अशोक गहलोत ने ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसी अभी जबरदस्त दबाव में है और एक मजाक बनकर रह गई है. न्यूज18 से खास बातचीत में अशोक गहलोत ने कहा कि ईडी को राजस्थान कांग्रेस चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के पास से कुछ भी नहीं मिला और सिर्फ उनका मोबाइल फोन छीन लिया गया.
न्यूज18 से खास बातचीत में अशोक गहलोत ने कहा, ‘डोटासरा के पास कुछ भी नहीं है, ईडी क्या ढूंढेगी? उन्होंने बस उनका फोन ले लिया. ईडी ने अपना तो मजाक बना ही लिया है, साथ ही जांच को भी मजाक बना दिया है. दरअसल, यह ईडी की गलती भी नहीं है. उन पर ऊपर से इतना दबाव है कि अगर उन्हें अपना काम करना है तो उन्हें ऐसे राजनीति से प्रेरित छापे मारने पड़ेंगे क्योंकि दबाव बहुत ज्यादा है. मैंने ईडी अधिकारियों को निजी तौर पर ऐसा कहते सुना है.’ उन्होंने कहा कि पार्टी पूरी तरह से डोटासरा का समर्थन कर रही है.
इस बीच राजस्थान कांग्रेस चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि चुनावी राज्य में गुरुवार को की गई छापेमारी के दौरान ईडी ने उनसे एक भी सवाल नहीं पूछा या उनका बयान नहीं लिया. डोटासरा ने गुरुवार को कहा, ‘ सर्च वारंट मेरे बेटे अविनाश के नाम पर था. मैंने उन्हें अपने सभी परिसरों की तलाशी लेने की अनुमति दे दी. उन्होंने सिर्फ मेरा मोबाइल छीन लिया. मेरा कलाम इंस्टीट्यूट (जो पेपर लीक घोटाले के केंद्र में है) से कोई संबंध नहीं है. ईडी को ऐसे कोई दस्तावेज नहीं मिले.
राजस्थान कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि उन्हें निशाना बनाया गया क्योंकि वह भाजपा और आरएसएस के खिलाफ बोलते हैं. उन्होंने कहा, ‘सच्चाई यह है कि वे चुनाव से पहले मुझे जेल में डालना चाहते हैं. अगर मुझे जेल भी भेजा जाएगा तो भी मैं वहां से जीतूंगा.’ वहीं, अशोक गहलोत ने डोटासरा को किसान और शिक्षक का बेटा बताया और कहा कि पार्टी उनका समर्थन करती है. ईडी ने डोटासरा परिवार के जयपुर और सीकर स्थित आवासों पर दिनभर छापेमारी की थी.
.
Tags: 5 State Assembly Elections in 2023, Ashok gehlot, Assembly election, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : October 27, 2023, 18:51 IST
Source link