Home मध्यप्रदेश Mp Election:बसपा सुप्रीमो मायावती प्रदेश में 6 नवंबर से करेगी चुनावी रैली...

Mp Election:बसपा सुप्रीमो मायावती प्रदेश में 6 नवंबर से करेगी चुनावी रैली की शुरुआत, आठ रैली का कार्यक्रम तय – Mp Election: Bsp Supremo Mayawati To Start Election Rallies In The State From November 6, Eight Rallies Schedu

15
0

[ad_1]

सार

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावती 6 नवंबर से चुनावी रैली की शुरुआत करेगी। बसपा सुप्रीमो की आठ रेली का कार्यक्रम तय हो चुका है। 

MP Election: BSP supremo Mayawati to start election rallies in the state from November 6, eight rallies schedu

बसपा सुप्रीमो मायावती।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए टिकट वितरण के बाद अब नेताओं की रैलियां शुरू होने जा रही हैं। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती की प्रदेश में आठ रैलियों का कार्यक्रम तय हो चुका है। मायावती 6 नवंबर को बुंदेलखंड के निवाड़ी और दतिया जिले के सेवड़ा में चुनावी रैली करेंगी। इसके बाद 7 नवंबर को छतरपुर और दमोह, 8 नवंबर को रीवा और सतना और 14 नवंबर को भिंड और मुरैना में रैलियां करेंगी। इसके अलावा भी मायावती की रैलियां तय की जा सकती है। 

173 सीटों पर चुनाव लड़ेगी बसपा 

बहुजन समाज पार्टी और गौंडवाड़ा गणतंत्र पार्टी ने प्रदेश में चुनाव लड़ने के लिए गठबंधन किया है। इसमें 230 विधानसभा सीट में से 178 सीटों पर बसपा और 52 सीटों पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी चुनाव लड़ेंगी। भाजपा से टिकट कटने के बाद पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह ने पार्टी से इस्तीफा देकर बसपा में शामिल हो गए हैं। बसपा ने रुस्तम सिंह के बेटे राकेश सिंह को मुरैना से प्रत्याशी बनाया है। बसपा रुस्तम सिंह को प्रदेश में स्टार प्रचारकों में शामिल करेगी। 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here