[ad_1]
सत्यम सिंघई,भोपाल26 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सर झुका… के कर सलाम…है शाम शानदार…डीजे नितिन और एंकर संदीप के इसी गाने के साथ अभिव्यक्ति गरबा महोत्सव भोपाल की आखिरी रात का समापन हुआ। पहले यह महोत्सव पांच दिन चलने वाला था, लेकिन दर्शकों के उत्साह और उमड़ती भीड़ के चलते इसे एक दिन और बढ़ाकर छह दिनों का किया गया। महोत्सव के आखिरी दिन भी हर दिन की तरह पार्टिसिपेंट्स कई रंगों और भूमिकाओं में पहुंचे। जिसमें भोपाल के राजाभोज और रानी कमलापति से लेकर मराठा गौरव और पुलिस शहीद दिवस तक की झांकी देखने को मिली। कार्यक्रम के औपचारिक समापन से पहले दो दर्जन पार्टिपेंट्स को अलग-अलग कैटगरी में सम्मानित किया गया। इसके अलावा पिछले डेढ़ महीनों से दिन-रात लोगों को गरबा सिखा रहे रंगमहल अहमदाबाद के कलाकारों को भी सम्मानित किया गया।

गरबा महोत्सव भले ही अपने ढलान पर था लेकिन दर्शकों के उत्साह
[ad_2]
Source link



