मध्यप्रदेश
ISKCON Temple Patelnagar Bhopal organized Nagar Sankirtan | अवधपुरी तिराहे, श्यामापल्ली कॉलोनी में हुआ श्री कृष्ण नाम का सुमिरन

कपिल प्रजापति,भोपाल5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इस्कॉन मंदिर पटेलनगर भोपाल ने गुरुवार को नगर संकीर्तन का आयोजन किया। इस दौरान अवधपुरी तिराहे से श्यामापल्ली कॉलोनी के बीच भक्तों ने श्रीकृष्ण नाम का सुमिरन किया। इसमें बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी शामिल हुए। बता दें कि इस्कॉन मंदिर के भक्त प्रत्येक गुरुवार शहर की सड़कों और कॉलोनियों में जाकर हरिनाम संकीर्तन करते हैं और भाव विभोर होकर नृत्य करते हैं।
मंदिर के युवा ब्रह्मचारी भीम प्रभु कहते हैं कि कीर्तन में
Source link