[ad_1]
इंदौर14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

चुनाव ओर आने वाले त्यौहार के चलते अलग अलग जोन में बलवा परेड का आयोजन किया जा रहा है। जोन 2 की बलवा परेड़ होने के बाद गुरूवार को जोन 4 में परेड़ की गई। जिसमें महिला पुलिसकर्मियों से भी पत्थर फिंकवाकर खूब पसीना बहाया गया। इस दौरान वरिष्ठ अफसर भी मौजूद थे। DRP लाईन में गुरूवार सुबह बलवा परेड़ का आयोजन किया गया। इसमें जोन 4 के टीआई के साथ थाने के पुलिसकर्मी मौजूद थे। यहां दो टुकड़ियो में पुलिसकमियों को बाटकर उपद्रव करने के बाद उसे संभाला गया। इस दौरान महिला पुलिसकर्मी भी पत्थर फेंकते दिखी। अफसरों के मुताबिक आगामी चुनाव ओर त्यौहारो के चलते पूरी तैयारी की जा रही है। अभी जोन 3 ओर 1 की भी बलवा परेड आयोजित की जाएगी।
[ad_2]
Source link



