मध्यप्रदेश
Shringar Aarti of Mata Brahmacharini took place in Galaxy City | महिलाओं ने किया माता का श्रृंगार और आरती

राजेश शर्मा, भोपाल4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भोपाल। अमरावत खुर्द स्थित गैलेक्सी सिटी में विराजमान माता दुर्गा का सोमवार को कॉलोनी की महिलाओं ने विशेष श्रृंगार किया और फिर श्रृंगार आरती कर प्रसाद वितरण किया। समिति के कोषाध्यक्ष सुरुचि कुमार ने बताया कि आज से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसमें नवरात्रि महोत्सव और दुर्गा पूजा पर सुलेख लेखन प्रतियोगिता, बकेट बॉल सहित अन्य प्रतियोगिताएं होंगी।

भोपाल। माता के दर्शन करते श्रद्धालु।
श्रृंगार आरती में कमल पवार, यशवंत शेरके, चन्दन सिंह, राजेश
Source link