[ad_1]
इंदौर5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

अपने इष्ट देव और पितृ पुरुष महाराजा अग्रसेन की 5147वीं जयंती पर अग्रवाल समाज केन्द्रीय समिति ने रविवार शाम राजबाड़ा से चिमनबाग मैदान स्थित अग्रसेन धाम तक शोभायात्रा निकाली। इस दौरान मार्ग में महाराजा अग्रसेन के भजन और जयकारे गूंज रहे थे। शोभायात्रा में शहर के सभी क्षेत्रों से अग्र बंधुओं ने आकर शिरकत की। शोभायात्रा के शुभारंभ पर श्री श्रीविद्याधाम के वेदपाठी बटुकों ने वैदिक मंगलाचरण किया। शोभायात्रा में मातृशक्तियां कुलदेवी महालक्ष्मी की पालकी को तथा अपने महाराजा अग्रसेन के रथ को पुरुष अपने हाथों से खींचते हुए अग्रसेन धाम तक ले गए। मार्ग में अनेक मंचों से महाराजा अग्रसेन के रथ और महालक्ष्मी की पालकी पर फूल बरसाए गए।

अग्रसेन प्रतिमा पर माल्यार्पण के लिए पहुंचे समाजजन।
भटिंडा से आए ढोल समूह ने लुभाया
[ad_2]
Source link



