[ad_1]

सोना के साथ शख्स गिरफ्तार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए रेलवे स्टेशनों पर आरपीएफ और जीआरपी की टीम अपनी सतर्क नजर बनाएं हुए है। इसी दौरान कोलकाता के हावड़ा होकर जबलपुर जाने वाली शक्तिपुंज एक्सप्रेस ट्रेन क्रमांक-11448 जैसे ही कटनी साउथ स्टेशन पहुंची तो आरपीएफ की टीम को मुखबिर की सूचना पर एक संदिग्ध व्यक्ति घेराबंदी कर पकड़ा और उसकी तलाशी ली। इसके पास से 274 ग्राम सोने की बिस्किट तीन टुकड़े में मिले, जिसकी जब्ती बनाते हुए उसे उतार कर पूछताछ शुरू की गई।
कटनी आरपीएफ प्रभारी अनिल कुमार दीक्षित ने बताया, संदिग्ध व्यक्ति कोलकाता से ट्रेन में बैठा था, जिसके पास कटनी तक का ही टिकट मिला है। जो जबलपुर जाने की बात बताया था ।उसे थाने लाकर पूछताछ करने पर उसने खुद को व्यापारी होना बताया। पकड़े गए व्यक्ति से 274 ग्राम सोने की बिस्किट पाया गया, मामले की जांच इनकम टैक्स विभाग की टीम करेगी। पकड़े गए सोने की अनुमानित कीमत 16 से 17 लाख रुपये आंकी गई है।
पुलिस ने पकड़े कटनी और नरसिंहपुर के नौ जुआरी
कटनी पुलिस ने जुआ खेलते आधा दर्जन से अधिक जुआरियों पर शिकंजा कसते हुए उनसे 18 हजार 300 रुपये की राशि जब्त की है। पूरी कार्रवाई उमरियापान थाना क्षेत्र ग्राम भानपुरा कलां से लगी नहर के पास की है, जहां कटनी और गोटेगांव के नौ जुआरी हिरासत में आए हैं। आपको बता दें, पांच दिन पहले ही इसी क्षेत्र में जुआ खेलते पांच आरोपी 10 हजार 200 की राशि के साथ गिरफ्तार हुए थे और आज फिर उसी स्थान पर जुआ खेलते नौ लोग पकड़े गए।
बड़ी बात ये है, दोनों कार्रवाई में टेंट लगाकर जुआ खेलते आरोपी पकड़े गए। जो की नरसिंहपुर सहित अन्य जिलों से कटनी पहुंचे थे। इन्हें संरक्षण देने वाला कौन है और ये किन गाड़ियों से यहां तक पहुंचे, पुलिस ने इन सभी बातों का खुलासा नहीं किया है। न ही टेंट संचालक की कोई जानकारी दी गई। इन तमाम बिंदुओं से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े होने लगे हैं।

पूरे प्रकरण की जानकारी देते हुए स्लिमानाबाद एसडीओपी अखिलेश गौर ने बताया कि उमरियापान थाना क्षेत्र के नहर किनारे टेंट लगाकर जुआ खेलते नौ जुआरी पकड़े गए हैं। इनमें ऋषि ठाकुर, गुडल मल्लाह गोटेगांव के हैं तो कटनी जिले के अन्य हिस्सों के दशरथ सिंह, केदार पटेल, बंटी ठाकुर, राहुल कुशवाहा, अनिल पांडे, संतोष झरिया, रोहित बसोर सहित राहुल कुशवाहा शामिल है। सभी आरोपियों पर सट्टा जुआ एक्ट की धारा-13 के तहत एफआईआर दर्ज की गई। वहीं, आरोपियों से ताश के 52 पत्ते सहित 18 हजार 300 रुपये की जब्ती बनाई गई।
[ad_2]
Source link

