Home मध्यप्रदेश A huge Durga statue is being built in this city | एक...

A huge Durga statue is being built in this city | एक माह से दिन रात मूर्तिकार कर रहें है काम, तैयार होने के बाद मूर्ति हो जाएगी 54 फिट ऊंची

40
0

[ad_1]

जबलपुर26 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नवरात्रि के मौके पर मध्यप्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में प्रदेश की सबसे ऊंची दुर्गा प्रतिमा की स्थापना की जा रही है। मां दुर्गा प्रतिमा की ऊंचाई 51 फिट है, जो कि तैयारी होने पर बढ़कर 54 फिट हो जाएगी। जबलपुर के गेट नंबर चार में विशाल माता की प्रतिमा मां दुर्गा उत्सव समिति के द्वारा स्थापित की जा रही है। इससे पहले भी समिति के सदस्यों ने 2012 में 31 फिट और 2013 में झूले वाली माता की स्थापना की थी जो कि पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बनी रही। माता के दर्शन करने ना सिर्फ जबलपुर बल्कि आसपास के जिलों से भी रोजाना हजारों लोग आते थे। 51 फिट की दुर्गा माता को जबलपुर के मूर्तिकार छोटे लाल चक्रवर्ती बना रहें है।

विशाल मूर्ति बनाते हुए मूर्तिकार छोटेलाल चक्रवर्ती।

विशाल मूर्ति बनाते हुए मूर्तिकार छोटेलाल चक्रवर्ती।

टेलीग्राफ गेट नंबर चार के पास मैदान में बन रही 51 फिट की

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here