[ad_1]
भोपाल4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

- सन् 2010 से स्थापित संस्था है
भोपाल। बयार सोशल वेलफेयर सोसायटी भोपाल ने समय-समय पर विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियां की है। वर्तमान में संस्कृति मंत्रालय,भारत सरकार के सहयोग से बैले “मृत्युंजय कर्ण” की तैयारी मायाराम सुरजन स्मृति भवन में जा रही है । जिसके अंतर्गत प्रतिभागियों को जनवरी 2023 से लेकर अगस्त 2023 तक समय-समय पर शारीरिक व्यायाम, मूवमेंट्स, अस्त्र संचालन, चाली,आदि का प्रशिक्षण सिद्धार्थ बारिक दे रहे हैं। बैले में संगीत लाइव रहेगा, जिसमें लगभग 6 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं । इसका प्रदर्शन जनवरी 2024 तक किया जा सकेगा।



[ad_2]
Source link

