Bihar youth caught with charas | क्राइम ब्रांच ने राजेन्द्र नगर से जब्त किया साढ़े चार किलो से ज्यादा माल

इंदौर2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंदौर क्राइम ब्रांच ने लाखो रूपये की कीमत की चरस के साथ एक आरोपी को पकड़ा है। आरोपी बिहार का रहने वाला है। जानकारी के मुताबिक वह इंदौर मुंबइ रोड से राजेन्द्र नगर इलाके में पकड़ा गया है। मामले में क्राइम ब्रंाच जल्द खुलासा करेगी। क्राइम ब्रांच के अफसरों को सूचना मिली थी कि इंदौर के रास्ते बड़ी मात्रा में चरस की डिलेवरी होने वाली है। जो नेपाल के रास्ते लाई जा रही है। इस मामले में सूचना के बाद एक टीम बनाकर भेजी गई। जिसमें राजेन्द्र नगर में घेराबंदी करते हुए नथनी भगत निवासी वैशाली बिहार को पकड़ा गया है। जानकारी के मुताबिक आरोपी के पास से साढे चार किलो से ज्यादा चरस मिली है। हालाकिं चरस एक बड़े नशे के लिये उपयोग की जाती है। क्राइम ब्रांच के अफसर आरोपी से पूछताछ कर रहे है। आरोपी ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि वह इंदौर,उज्जैन ओर देवास इलाके में इसकी डिलेवरी करना थी। पुलिस अब खरीदारो की तलाश में जुट गई है।
Source link