Home एक्सक्लूसिव पथरिया माता मंदिर में अव्यस्थाओं और अवैध वसूली का साम्राज्य 

पथरिया माता मंदिर में अव्यस्थाओं और अवैध वसूली का साम्राज्य 

61
0

छतरपुर. पथरिया माता मंदिर और कुछ नहीं, बस एक पेड़ के नीचे रखा पत्थर। जिसे लोग बड़ी आस्था से पथरिया माता के रूप में पूजते हैं। बुधवार और रविवार को लाखों की तादाद यहाँ श्रद्धालु उमड़ पड़ते हैं। मान्यता है कि पांच बार जाकर कंकड़ उतारकर फेंकने और परिक्रमा करने से लोगों को बीमारी से निजात मिल जाती है। 

#जिले की नौगांव जनपद पंचायत के अलीपुरा से चिरवारी मार्ग पर स्थित इस अत्यंत विख्यात हो रहे धार्मिक स्थल में अव्यव्थाओं का साम्राज्य है और अवैध वसूली की जा रही है। बीते दिनों भाजपा के घोषित प्रत्याशी कामाख्या प्रताप सिंह(टीका राजा) के खिलाफ क्षेत्र के कई नामी भाजपा नेताओं ने ही कलेक्टर को ज्ञापन देते हुए आरोप लगाया था कि वह एक नई समिति बनाकर दूसरे धर्म के लोगों से वहाँ अवैध वसूली करा रहे हैं और चढ़ावा हड़पा जा रहा है। 

#एसपी छतरपुर के निर्देशन पर गत दिवस नौगांव एसडीओपी ने वहाँ का मुआयना किया। अब वह वहाँ के हालातों पर एसपी को अपनी रिपोर्ट पेश करेंगे। ऐसे धार्मिक स्थल पर जहां लाखों की तादाद में श्रद्धालु पहुंच रहे हों, वहाँ की अव्यवस्थाओं को दूर करना प्रशासन की प्राथमिकता होनी चाहिए। अवैध वसूली पर अविलम्ब रोंक लगाने का सख्त प्रयास होना चाहिए और जन सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए। 

#पथरिया माता मंदिर में कानून व्यवस्था की दृष्टि से किये गए सुरक्षा के उपाय भी नगण्य हैं। खुदा न खास्ता कोई अनहोनी हो गई, तो प्रशासन को जवाब देते नहीं बनेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here