Home मध्यप्रदेश Burhanpur:मक्का-तुअर की फसल के बीच छिपा कर उगा रहे थे गांजा, 230...

Burhanpur:मक्का-तुअर की फसल के बीच छिपा कर उगा रहे थे गांजा, 230 किलो वजन के 1118 पौधे जब्त – Burhanpur: Ganja Was Being Grown By Hiding It Among The Maize And Tur Crops, 1118 Plants Weighing 230 Kg Seiz

39
0

[ad_1]

Burhanpur: Ganja was being grown by hiding it among the maize and tur crops, 1118 plants weighing 230 kg seiz

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले की शाहपुर थाना पुलिस को बड़ी मात्रा में नशे की फसल को जब्त करने में सफलता मिली है। मक्का और तुअर की फसल के बीच गांजा उगाया जा रहा था। पुलिस को कुल 1118 गांजे के पौधे लगे हुए मिले। 230 किलो वजनी गांजा मिला है। खेत मालिक को भी गिरफ्तार किया गया है। 

शाहपुर के उपनिरीक्षक अजयसिंह चौहान को मुखबिर से सूचना मिली थी कि किसी व्यक्ति द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा की जंगल में पहाड़ी क्षेत्र में खेती की जा रही है। पुलिस टीम ने ग्राम भवति फलिया पहुंचकर घेराबंदी की एवं पहाड़ी पर स्थित खेत में मक्के और तुअर की फसल के बीच गांजे के बड़ी मात्रा में हरे पौधे लगे होना पाए। पुलिस टीम ने खेत मे काम कर रहे खेत मालिक सरदार बारेला पिता टैट्या डावर निवासी भवती फालिया को भी उसके खेत से ही पकड़ा और उसके कब्जे के खेत से अवैध रूप से लगाए गए कुल 1118 गांजे के हरे पौधे जब्त किए। जब्त किए पौधों का कुल वजन 230 किलोग्राम निकला, एवं उसकी अनुमानित कीमत तकरीबन 15 लाख रुपए बताई जा रही है। फिलहाल आरोपी के विरुद्ध थाना शाहपुर में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अपराध क्रमांक 1198/23  दर्ज कर लिया गया है।

इधर मामले का खुलासा करते हुए बुरहानपुर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार ने बताया कि शाहपुर थाने में मुखबिर से सूचना मिली थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए 15 लोगों की पुलिस टीम बनाई गई। टीम ने लगभग 20 किलोमीटर का सफर गाड़ियों से और करीब 7 किलोमीटर का सफर ऊपर पहाड़ी तक जंगलों में पैदल ही तय किया। इसके बाद एक काफी बड़े क्षेत्र में मक्का और तुअर की फसल के बीच गांजे के करीब 230 पौधे मिले, जिनकी बाजार के हिसाब से कीमत करीब 15 लाख होती है उसे जब्त किया गया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here